मोदी सरकार ने इन योजनाओं को दी मंजूरी, 2 साल में 3.5 करोड़ नौकरियां…

Must Read

Modi Cabinet Decisions : वर्तमान समय में देश के बढ़ती वृद्धि को देखते हुए मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, खेल से जुड़ी खेलो भारत नीति, रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के अलावा तमिलनाडु में परमकुडी-रामनाथपुरम नेशनल हाईवे को चार लेन का बनाने के लिए मंजूरी दी.

जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि इस कैबिनेट की बैठक में सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी. उन्‍होंने इस योजना का लक्ष्‍य बताते हुए ये भी बताया कि आने वाले दो सालों में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है और इसका कुल बजट: 99,446 करोड़ रुपये है.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने खेलो भारत नीति को दी मंजूरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय खेल नीति (एनएसपी) 2025 को मंजूरी दे दी. बच्चों के भविष्‍य को लेकर सरकार की यह एक ऐतिहासिक पहल है जिसका उद्देश्य देश के खेल परिदृश्य को नया आकार देना और खेलों के माध्यम से नागरिकों को सशक्त बनाना है. इसके साथ ही भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने और अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्टता के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करने के लिए एक दूरदर्शी और रणनीतिक रोडमैप पेश करती है.

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने नवाचार योजना को दी मंजूरी  

ऐसे में भारत के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक लाख करोड़ रुपये की निधि के साथ अनुसंधान विकास और नवाचार योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना का उद्देश्य आरडीआई में निजी क्षेत्र के निवेश को बढ़ावा देने के लिए कम या शून्य ब्याज दरों पर लंबी अवधि के साथ दीर्घकालिक वित्तपोषण या पुनर्वित्त प्रदान करना है. इस दौरान प्रौद्योगिकी को अपनाने को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए उभरते और रणनीतिक क्षेत्रों को विकास और जोखिम पूंजी प्रदान करने का प्रयास करती है.

मोदी सरकार ने दिया तमिनाडु को तोहफा

जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने तमिलनाडु में परमाकुडी-रामनाथपुरम खंड के 4-लेन निर्माण को मंजू़री दी. बता दें कि खंड की कुल लंबाई 46.7 किमी है और इस परियोजना की कुल लागत 1,853 करोड़ रुपये है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में, मदुरै, परमकुडी, रामनाथपुरम, मंडपम, रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच संपर्क मौजूदा 2-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 87 (एनएच-87) और संबंधित राज्य राजमार्गों पर निर्भर है, जिस वजह से इस राजमार्ग पर भीड़भाड़ रहती है.

 इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के USAID में कटौती से 2030 तक होंगी 1.4 करोड़ मौतें! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, यूएन ने भी दी चेतावनी

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, मिथुन, सिंह राशियों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 18 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This