Israel-Gaza War : वर्तमान समय में भी इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस दौरान इजरायली सेना लगातार गाजा में हमले कर रही है. इस बीच इजरायल सरकार के सामने एक नया संकट आ गया है. जानकारी के मुताबिक, इजरायल में बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों का अभियान तेज हो गया है. इसके चलते हालात इस प्रकार के हो गए हैं कि प्रदर्शन कर रहे लोगों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस को पानी की बौछार छोड़नी पड़ी और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बंधकों की लाशों की कीमत पर नहीं जीतना चाहते- प्रदर्शनकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक बंधक एव्यातर डेविड को अपनी ही कब्र खोदते हुए दिखाया गया था. बता दें कि इस वीडियो के सामने आने के बाद इजरायल में लोग भड़क गए हैं. इस दौरान बंधकों और मारे गए लोगों के परिवारों के 2 समूहों ने प्रदर्शन शुरू किया है जिसे लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. ऐसे में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, “हम बंधकों की लाशों की कीमत पर युद्ध नहीं जीतना चाहते है.”
प्रदर्शनकारियों ने चलाया अभियान
जानकारी के मुताबिक, दर्जनों जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने अभियान चलाया हुआ है. जिनमें राजनेताओं के आवास, सैन्य मुख्यालयों और प्रमुख राजमार्ग शामिल हैं. जमा हुए लोगों को हटाने के लिए उन पर पानी की बौछारें की गईं. जानकारी देते हुए बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया. ऐसे में पुलिस ने 38 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान तेल अवीव के बंधक चौक पर प्रदर्शन के दौरान अर्बेल येहूद नाम के व्यक्ति का कहना है कि उन्हें वापस लाने का एकमात्र तरीका बिना किसी आनाकानी के समझौता करना है.”
इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा था कि दक्षिणी इजरायल में हुए हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को भूखा रखा गया है, वहीं ‘आतंकवादी मांस, मछली और सब्जियां खा रहे हैं.’ ऐसे में सार ने दावा करते हुए कहा कि इजरायल, गाजा में ‘भारी मात्रा में सहायता सामग्री’ पहुंचने दे रहा है, लेकिन हमास खाद्य सामग्री को लूट रहा है और उन्हें बेचकर पैसे कमा रहा है.
इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान की उड़ी नींद, रूस ने भारत को दिया हाईटेक हथियारों का ऑफर, हाइपरसोनिक हथियारों को…