Israel–Palestine conflict: संघर्ष विराम लागू होने के बावजूद इजरायल और फिलिस्तीनी समूह हमास के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच इजरायली सेना ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी गाजा पट्टी के प्रमुख शहरों गाजा और खान यूनिस को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए, जबकि 77 घायल हो गए हैं.
शिविर पर भी हवाई हमले से स्थिति और बिगड़ गई
इससे एक दिन पहले मंगलवार को इजरायली रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में स्थित एक फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर भी हवाई हमले किए थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संघर्ष विराम (सीजफायर) के बावजूद इजरायल पर इसका उल्लंघन करने के आरोप लग रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सीजफायर के बाद इजरायल ने गाजा पर कुल 393 हमले किए हैं. इन हमलों में अब तक 280 लोग मारे जा चुके हैं और 672 लोग घायल हुए हैं.
नेतन्याहू ने जोरदार हमले करने का दिया था स्पष्ट निर्देश
सीएनएन ने भी पिछली एयर स्ट्राइक की रिपोर्ट दी थी, जिसमें अमेरिका द्वारा संघर्ष विराम कराने के बावजूद गाजा में 9 लोग मारे गए थे. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को गाजा पट्टी में तुरंत जोरदार हमले करने का स्पष्ट निर्देश दिया था. मौजूदा हमले इसी आदेश के तहत किए जा रहे हैं. एक सैन्य अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि ताजा हमले से पहले हमास के उग्रवादियों ने पीली रेखा के पूर्व में इजरायली सेना पर हमला किया था.
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग
यह पीली रेखा गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी एन्क्लेव से अलग करती है. हमले शुरू करने से पहले इजरायल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने इस फैसले के बारे में पहले ही सूचित कर दिया था. यह संघर्ष क्षेत्र में शांति की बहाली के प्रयासों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें. Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली सीएम पद की शपथ, मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद