इजराइल ने हमास को दी अंतिम चेतावनी-‘आज गाजा के साथ तुम भी तबाह हो जाओगे..!’

Jerusalem: इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास को चेतावनी दी है कि…’गाजा शहर के आसमान में आज एक शक्तिशाली तूफान आएगा’. उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह हमास को बंधकों को रिहा करने और अपने हथियार डालने की अंतिम चेतावनी है.’काट्ज ने कहा कि..’इजरायल रक्षा बल (IDF) गाजा में हमास आतंकवादियों को हराने के लिए युद्धाभ्यास का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है.’

आज गाजा शहर के आसमान से एक शक्तिशाली तूफान टकराएगा

काट्ज ने सोमवार को अपने X पर लिखे पोस्ट में कहा कि..’आज गाजा शहर के आसमान से एक शक्तिशाली तूफान टकराएगा और आतंकी टावरों की छतें हिल जाएंगी. यह गाजा और विदेशों में आलीशान होटलों में बैठे हमास के हत्यारों और बलात्कारियों के लिए एक अंतिम चेतावनी है: बंधकों को रिहा करो और अपने हथियार डाल दो- वरना गाजा तबाह हो जाएगा और तुम भी तबाह हो जाओगे. IDF योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है और गाजा पर कब्ज़ा करने के लिए युद्धाभ्यास का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है.’

इजरायल गाजा पर कब्जा करने के लिए बड़े हमले की बना रहा योजना

काट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजरायल उत्तरी पट्टी में स्थित गाजा शहर पर कब्जा करने के लिए एक बड़े हमले की योजना बना रहा है. एक ऐसा शहर जहां हालिया निकासी से पहले लाखों निवासी शरण लिए हुए थे. रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि..’अब तक 1,00,000 से ज्यादा लोग इस क्षेत्र को छोड़ चुके हैं.’ हाल के दिनों में IDF ने गाजा शहर में निकासी चेतावनियों के बाद हर दिन एक ऊंची इमारत पर हमले किए हैं.

इसका इस्तेमाल हमास कर रहा था…

उनका दावा है कि..’आतंकवादी समूह हमास इन इमारतों का इस्तेमाल कर रहा है. कब्जे की कार्रवाई से पहले लोगों को शहर छोड़ने के लिए प्रेरित करने के प्रयास के तहत भी इन हमलों को रोका गया है.’कई दिनों में तीसरी बार IDF ने रविवार को गाजा शहर में एक ऊंची आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसके बारे में उसने कहा कि..’इसका इस्तेमाल हमास कर रहा था. इलाके के लोगों को खाली करने की कई चेतावनियां जारी करने के बाद ये हमले किए गए.’ इजरायल को तीन हफ्तों में पहली बार गाजा से रॉकेट हमले का भी सामना करना पड़ा. किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें. आखिर ब्लड कैंसर से जंग हार गए मशहूर म्यूजिशियन! पूरी दुनिया की इंडस्ट्री में शोक

Latest News

भारत एक्सप्रेस परिवार में शोक: CMD उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का निधन, 27 अक्टूबर को होगा अंतिम संस्कार

भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय के बड़े भाई राजेश राय का शनिवार को दिल...

More Articles Like This

Exit mobile version