Israel Hamas War: राफा में तबाही देख भड़के ब्राजील के राष्ट्रपति लूला, इजराइल से राजदूत को बुलाया वापस

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल हमास के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई देशों के विरोध के बावजूद इजराइल लगातार दक्षिणी गाजा पर हमले कर रहा है. गाजा के शहर राफा में इन दिनों तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने इजराइल का जमकर विरोध किया है. लूला दा ने इजराइल के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ते हुए अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.

बता दें कि इजराइल हमास के बीच अक्टूबर 2023 से चल रहा है. इजरायल जिस तरह से गाजा के दक्षिणी शहर राफा पर हमला कर रहा है, उसकी पूरी दुनिया में तीखी आलोचना की जा रही है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने भी गाजा हमले की आलोचना करते रहे हैं. जिसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने बुधवार को अपने राजदूत को वापस बुलाने का फैसला लिया. इसकी घोषणा ब्राज़ील के आधिकारिक राजपत्र में की गई थी.

वहीं, इस पूरे मामले पर इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर ब्राजील सरकार से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिला है. हालांकि, यह बताया जा रहा है कि बुधवार की कार्रवाई एक राजनयिक विरोध है. इजराइल में अभी भी ब्राजीलियाई दूतावास मौजूद है, लेकिन पद पर कोई राजदूत नहीं है.

इस वजह से हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने ब्राजील के राजदूत फ्रेडरिको मेयर को सार्वजनिक फटकार के लिए यरूशलेम के राष्ट्रीय होलोकॉस्ट संग्रहालय में बुलाया. यहां इजराइल के शीर्ष राजनयिक द्वारा ब्राजील के राजनयिक का अपमान हुआ. जिसके जवाब में ब्राजील ने अपने राजनयिक को वापस बुला लिया. वहीं, ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल में फिलहाल, तेल अवीव में ब्राजीलियाई दूतावास प्रभारी डी’एफ़ेयर के नेतृत्व में काम कर रहा है.

कोलंबिया ने तोड़ा राजनयिक संबंध

बताते चलें कि इस महीने की शुरुआत में कोलंबिया ने इजराइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने पहले इज़राइल से हथियारों की खरीद को रद्द कर दिया था. इसके साथ ही बोलीविया और बेलीज़ ने भी इज़राइल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

Israel Hamas War: इजरायल ने गाजा के बॉर्डर को किया सीज, राफा के अंदर टैंक लेकर घुसे सैनिकों ने की छापेमारी!

Latest News

संगीत की दुनिया को लगा बड़ा झटका, बांसुरी वादक दीपक सरमा का चेन्नई में निधन

Flute Maestro Deepak Sarma: असम की सांस्कृतिक दुनिया को एक और गहरा झटका लगा है. प्रसिद्ध बांसुरी वादक दीपक...

More Articles Like This

Exit mobile version