Israel–Hamas War: ‘…तो किया जाएगा हमला’, ईरान ने जंग के लिए इजरायल को दी चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel–Hamas War: ईरान में हमास प्रमुख की हत्‍या के बाद से ही लगातार ईरान इजरायल को हमले की धमकी दे रही है. ईरान ने कहा कि यदि मौजूदा समय में चल रही गाजा में युद्ध विराम वार्ता विफल रही तो इजरायल पर हमला किया जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह चेतावनी एक वरिष्ठ ईरानी सुरक्षा अधिकारी ने इजरायल के लिए जारी है.

दरअसल, ईरान के सुरक्षा अधिकारी ने कहा है कि यदि हमास के साथ इजरायल की गाजा में युद्ध विराम को लेकर वार्ता बेनतीजा हुई तो इजरायल पर सीधा हमला किया जाएगा. साथ ही उसके सहयोगी जिनमें हिजबुल्लाह भी शामिल है, यहूदी राज्य पर वार करेंगे.

इस्माइल हनिया का किया जिक्र

हालांकि ईरान ने उम्मीद जताई कि युद्ध विराम के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आगे आना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, तीन वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में ईरान पर हुए हमले में हमास के राजनीति प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद से ही ईरान भड़का हुआ है. ऐसे में यदि हमास और इजरायल के बीच किसी तरह युद्ध पर विराम लगता है तभी इजरायल पर ईरान के हमले को रोका जा सकता है.

ईरान और ब्रिटेन ने की बातचीत

आपको बता दें कि सोमवार की देर रात ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान की ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ बातचीत हुई. इस दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रों का अधिकार है कि वो हमलावर को दंडात्मकर प्रतिक्रिया दें. ऐसा करने से अपराध और आक्रामकता को रोकने में मदद मिलेगी और इसे एक समाधान के तौर पर भी देखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-MQ-9B Killer Drones: जिसका पूरी दुनिया में है खौफ! वो जल्द होगा भारत के पास, सीमा पर थर-थर कांपेगे चीन-पाकिस्तान

Latest News

अप्रैल-सितंबर अवधि में 39% बढ़ी अदाणी ग्रीन एनर्जी की बिक्री, आय 26% बढ़कर 6,088 करोड़ रुपए हुई

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने मंगलवार को जानकारी दी कि FY25-26 की पहली छमाही में कंपनी की आय...

More Articles Like This

Exit mobile version