इजरायल ने एक बार फिर गाजा में राहत सामग्री पहुंच पर लगाई रोक, खाद्य विशेषज्ञ महीनों से दे रहे अकाल के खतरे की चेतावनी

Must Read

Israel Hamas War : इजरायली सेना ने फलस्तीनी क्षेत्र की नाकेबंदी तोड़ने की कोशिश कर गाजा जाने वाले एक राहत सहायता जहाज को रोक लिया है. इसके साथ ही सेना ने 21 मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक, फलस्तीन समर्थक समूह ‘फ्रीडम फ्लोटिला कोलेशन’ ने इसकी जानकारी दी है. इस दौरान जानकारी देते हुए सेना ने बताया कि इजरायली सेना ने जहाज पर लदे शिशु उपयोग के लिए दूध, खाद्य सामग्री और दवा सहित सभी माल को जब्त कर लिया है.

इजरायली सेना ने किया बल का प्रयोग

ऐसे में जहाज ‘हंडाला’ का संचालन करने वाले समूह का कहना है कि इजरायली सेना ने गाजा से लगभग 40 समुद्री मील दूर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में जहाज को ‘बल प्रयोग करके रोक लिया और फिर उसके संचार नेटवर्क को काट दिया. ऐसे में समूह ने एक बयान में कहा कि ‘‘जहाज पर लदा पूरा माल गैर-सैन्य उपयोग के लिए था.

अकाल के खतरे की चेतावनी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए इजरायल के विदेश मंत्रालय कहा कि नौसेना ने जहाज को रोक लिया और उसे तट पर ला रही है. इस दौरान सेना ने बताया कि समूह की ओर से संचालित यह दूसरा जहाज है जिसे इजरायल ने गाजा में राहत सहायता पहुंचाने से रोका है, जहां खाद्य विशेषज्ञ महीनों से अकाल के खतरे की चेतावनी दे रहे हैं.

हिरासत में लिये गए लोगों को रिहा करने की मांग

बता दें कि इजरायल ने जहाज को ऐसे समय में रोका है जब गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इजरायली प्रतिबंधों चलते गाजा में बढ़ती भुखमरी को लेकर चिंता बढ़ रही है. इस दौरान एक क्षेत्रीय मानवाधिकार समूह, अदालाह का कहना है कि जहाज को रोका जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. इसने जहाज पर हिरासत में लिये गए लोगों को तत्काल रिहा करने की मांग की.

यह फलस्तीन के जलक्षेत्र की ओर बढ़ रहा जहाज

इसके साथ ही इस मामले को लेकर अदालाह ने अपने एक बयान में कहा कि ‘‘इस जहाज ने कभी भी इजरायली जल क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था, ना ही ऐसा कुछ भी करने का इरादा था. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि यह फलस्तीन के जलक्षेत्र की ओर बढ़ रहा था, जैसा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत मान्यता प्राप्त है.’’ उस पर इजरायल का कोई कानूनी अधिकार या क्षेत्राधिकार नहीं है.’’

 इसे भी पढ़ें :- टीवी पर शानदार वापसी को लेकर सुर्खियां बटोर रही स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास की बेटी संग मनाई हरियाली तीज

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This