गाजा पर इजरायली हमले में 95 लोगों की मौत, IDF ने बरामद किया थाई बंधक का शव, हमास ने दी ये चेतावनी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas war: इजरायल हमास युद्ध शुरू हुए काफी समय हो गए है, लेकिन अभी भी इजरायली सेना ने गाजा पर हमला करना बंद नहीं किया है. ऐसे में आईडीएफ द्वारा शुक्रवार को गाजा पर भीषण हवाई हमला किया गया, जिसमें 24 घंटों में करीब 95 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए थाई शख्स का शव बरामद कर लिया है.

दरअसल, थाई नागरिक नट्टापोंग पिंटा कृषि में काम करने के लिए इजरायल आया था. वहीं, इजरायली सरकार का कहना है कि उसे किबुत्ज़ नीर ओज से पकड़ा गया और युद्ध की शुरुआत में ही मार दिया गया, जो 7 अक्टूबर, 2023 को शुरू हुआ था.

अभी दो अन्य नागरिकों के नहीं मिले शव

वहीं, थाईलैंड के विदेश मंत्रालय का कहना है कि अभी दो अन्य नागरिकों के शव बरामद नहीं किए गए हैं. दरअसल, थाई लोग बंदी बनाए गए विदेशियों का सबसे बड़ा समूह थे. कई लोग दक्षिणी इजरायली किबुत्ज़िम और शहरों के बाहरी इलाकों में रहते थे, जो हमले में सबसे पहले प्रभावित हुए. विदेश मंत्रालय की मानें, तो इस युद्ध के दौरान 46 थाई लोग मारे गए हैं.

इजरायली हमले में मारा गया मुजाहिदीन ब्रिगेड का प्रमुख

इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया कि पिंटा का शव दक्षिणी गाजा के राफा क्षेत्र से बरामद किया गया है, जिसे मुजाहिदीन ब्रिगेड ने पकड़ा था. बता दें कि यह एक छोटा सशस्त्र समूह है, जिसने दो इजराइली-अमेरिकी बंधकों, जुडीह वेनस्टीन और गाद हाग्गई को भी बंधक बनाया था, जिनके शव गुरुवार को बरामद किए गए. वहीं, बाद में इजरायली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को गाजा शहर में मुजाहिदीन ब्रिगेड के प्रमुख असद अबी शरैया को मार गिराया.

बता दें कि गाजा में अभी भी 55 बंधक हैं, जिन्‍हें लेकर इजरायल का कहना है कि उनमें से आधे से अधिक मर चुके हैं. ऐसे में शनिवार की शाम इजरायल में लोगों ने फिर से रैली निकाली और सभी बंधकों के घर वापसी के लिए संघर्ष विराम समझौते की मांग की.

हमास ने जारी की चेतावनी

वहीं, हमास ने एक अन्य बंधक, मतन जांगौकर के बारे में एक असामान्य चेतावनी जारी की है. उसने कहा है कि इजरायल की सेना ने उस क्षेत्र को घेर लिया है, जहां उसे रखा गया है. ऐसे में बचाव प्रयास के दौरान उसे होने वाली किसी भी क्षति के लिए इजरायल जिम्मेदार होगा. हालांकि हमास के इस टिप्‍पणी पर इजरायल या उसकी सेना की ओर से कोई टिप्‍पणी नहीं की गई है.

इसे भी पढें:-इंफाल में अरम्बाई टेंगोल नेता की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन, घाटी में पांच दिन तक इंटरनेट बैन

 

Latest News

भारत ने मालदीव को 5,000 करोड़ रुपये की नई क्रेडिट लाइन देने का किया ऐलान, राष्ट्रपति मुइज्जू ने जताया पीएम मोदी का आभार

India-Maldives Relations : मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को अपने सबसे करीबी साझेदार...

More Articles Like This

Exit mobile version