हमास ने 500 दिन बाद रूसी बंधक को किया रिहा; पुतिन ने की मुलाकात, दिया धन्यवाद

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: अक्टूबर 2023 में इजरायल पर हमले के दौरान हमास ने कई लोगों को बधंक भी बना लिया था, जिसमें कई रूसी ना‍गरिक शामिल थे. ऐसे में करीब तीन साल बाद कहीं अब जाके हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए तीन रूसी नागरिकों को रिहा किया है. ऐसे में बंधक की रिहाई और उनके सही सलामत रूस वापस लौटने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमास को धन्यवाद कहा. साथ ही रिहा हुए लगों से मुलाकात की.

इजरायल पर हमले दौरान बंधक बनाए गए रूसी नागरिकों को करीब 500 दिन बाद 15 फरवरी 2025 को युद्धविराम समझौते के तहत रिहाई दी गई है. ऐसे में रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने बुधवार की देर रात क्रेमलिन में रिहा हुए रूसी नागरिक अलेक्जेंडर ट्रूफानोव और उनके दो परिवारजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि आपकी रिहाई रूस और फलस्तीनी संगठनों के साथ वर्षों से चले आ रहे भरोसे और संबंधों का नतीजा है.

ट्रूफानोव परिवार के मुखिया की हमले में मौत

बता दें कि अलेक्जेंडर ट्रूफानोव की मां एलेना ट्रूफानोवा, दादी इरिना टाटी, और मंगेतर सैपिर कोहेन को हमास ने अगवा कर लिया था. वहीं, उनके परिवार के मुखियां विटाली ट्रूफानोव की हमले में मौत हो गई थी. जबकि एलेना, इरिना और सैपिर कोहेन को 53 दिन बाद बंधक अदला-बदली के जरिए रिहा किया गया. लेकिन अलेक्जेंडर ट्रूफानोव को करीब 500 दिन बाद 15 फरवरी 2025 को युद्धविराम समझौते के तहत रिहाई मिली.

पुतिन ने रूसी नागरिकों से किया वादा

अपने नागरिकों की सही सलामत रिहाई के बाद पुतिन ने हमास के नेतृत्व और उनके राजनीतिक विंग का भी आभार जताया. साथ ही रूसी नागरिकों की रिहाई के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही रूसी राष्‍ट्रपति ने ये वादा किया कि वे बाकी बचे बंधकों की रिहाई के लिए भी प्रयास करते रहेंगे. बता दें कि कई लोग जो इजरायल में बस गए हैं, वे अब भी रूसी नागरिकता बनाए हुए हैं, और रूस ऐसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.

इसे भी पढें:-वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने दिखाया दमखम, जीता गोल्ड मेडल

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version