पुतिन ने नेतन्याहू से फोन पर पूछा-अब कैसा है गाजा? ईरान के परमाणु प्रोग्राम और सीरिया के हालातों पर भी चर्चा!

Must Read

New Delhi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा की स्थिति से लेकर ईरान के परमाणु प्रोग्राम और सीरिया में चल रहे हालातों पर चर्चा की है. पुतिन ने नेतन्याहू को फोन कर जानकारी ली. रूस और इजरायल ने साझा बयान जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इससे पहले दोनों नेताओं के बीच सितंबर में बात हुई थी. तब पुतिन ने अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव पर नेतन्याहू से जानकारी ली थी.

पुतिन ने नेतन्याहू को पहले किया था फोन

दरअसल, इजरायल और हमास के युद्ध पर ब्रेक लगने के बाद से मिडिल ईस्ट में काफी हद तक शांति स्थापित हो चुकी है. इजरायली मीडिया के मुताबिक पुतिन ने नेतन्याहू को पहले फोन किया था. नेतन्याहू ने कई मुद्दों पर उनसे बात की. रूस ने गुरुवार को अमेरिकी प्रस्ताव के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में ड्राफ्ट रिजोल्यूशन पेश किया था. इस प्रस्ताव के तहत रूस ने ट्रंप के गाजा पीस प्लान को चुनौती दी थी.

दुश्मनी को पूरी तरह से खत्म करने का प्रस्ताव

रूस का कहना है कि यह प्रस्ताव दुश्मनी को पूरी तरह से खत्म करने और बैलेंस मेंटेन करने के लिए बनाया गया है. ट्रंप के 20 पॉइंट पीस प्लान के फर्स्ट फेज पर इजरायल और हमास ने अक्टूबर पर सहमति जताई थी. हमास ने इजरायली बंदियों को रिहा कर दिया था. वहीं इजरायल ने भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया था.

गाजा में 20 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात करने की योजना

अमेरिकी अधिकारियों ने गाजा में 20 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात करने की योजना बनाई थी लेकिन ट्रंप ने इससे साफ इनकार कर दिया. ट्रंप ने इंडोनेशिया, यूएई, मिस्त्र, कतर, तुर्किए और अजरबैजान से भी संभावित योगदान देने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें. जोधपुर में भीषण हादसाः टेम्पो-ट्रक की टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Latest News

New Year 2026: नए साल के पर जश्न में डूबी पूरी दुनिया, देशभर में आतिशबाजी और उल्लास का माहौल

New Year 2026: नए साल 2026 का स्वागत भारत समेत पूरी दुनिया में उत्साह और उमंग के साथ किया...

More Articles Like This