जैसे इच्छा थी वैसे ही मारा, जानिए कैसे इजरायल ने सिनवार को दिया मौत का गिफ्ट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के नए चीफ याह्या सिनवार को खत्म कर दिया है. इसका एक वीडियो जारी करते हुए इजरायली सेना हमास के मुखिया की मौत की पुष्टी की है. इस बीच दावा किया जा रहा है, जैसी मौत वह मरना चाहता था वैसी ही इजरायल ने उसको दी है.

दरअसल, हमास के मुखिया याह्या सिनवार की मौत के बाद उसका एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है कि वो सामान्य मौत के बजाय दुश्मन देश के हथियार से मरना पसंद करेगा. वह वीडियो में कहते नजर आ रहा है कि अगर दुश्मन उसे कोई गिफ्ट देना चाहते हैं, तो वो उसे मौत दे. वो दुश्मन के हाथों मर कर अल्लाह के पास जाना चाहता है.

जानिए क्या बोला था हमास चीफ

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे देखने को मिल रहा है कि याह्या सिनवार कहते नजर आ रहा है कि वो 59 साल का है और उसकी इच्छा है कि उसकी मौत किसी प्राकृतिक आपदा या बीमारी से न हो बल्कि वो दुश्मन के हथियार से मरकर दुनिया को छोड़े. उसने यह भी कहा था कि वह कोरोना वायरस की बजाय F-16 के हमले में मरना पसंद करेगा. उसने कहा था कि मैं स्ट्रोक, दिल का दौरा या दुर्घटना से नहीं मरना चाहता. मैं साधारण मौत नही बल्कि दुश्मन के हाथों मरना चाहता हूं.

इजरायल की सेना ने एक वीडियो जारी करते हुए हमास के नए चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टी की है. आईडीएफ द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हमास प्रमुख अपने आखिरी पलों में बेहद लाचार और बेबस सा दिख रहा है. वीडियो सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि हमास चीफ का खात्मा हो चुका है. बताया जा रहा है कि आखिर इजरायल ने याह्या सिनवार को मार गिराने के लिए एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया था.

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version