ईरान ने इजरायल से हटाई सभी हवाई पाबंदियां, दोनों देशों के बीच सामान्‍य हुई उड़ानें  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Iran War: ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र पर लगी आखिरी पाबंदियां भी शनिवार को हटा ली हैं. बता दें कि ये पाबंदियां इजरायल के साथ 12 दिनों तक चले संघर्ष की शुरुआत में लगाई गई थीं. ईरान की सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (सीएओ) ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी.

सीएओ ने कहा कि अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सभी उड़ानें पहले की तरह पूरी तरह बहाल हो गई हैं. साथ ही यह भी बताया कि तेहरान का मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब 24 घंटे काम करेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “अब सभी एयरलाइंस और ट्रैवल एजेंसियां 24 घंटे की फ्लाइट सेवाएं और टिकट बिक्री दोबारा शुरू कर सकती हैं.”

इजरायली हमलों के बाद बंद कर दी गई थी उड़ाने

बता दें कि ईरान ने 13 जून को इजरायली हवाई हमलों के बाद अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था. यह संघर्ष 24 जून को संघर्षविराम (सीजफायर) के साथ खत्म हुआ. इसके बाद 26 जून से हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे फिर से खोला गया, और एयरपोर्ट्स पर सामान्य उड़ानें शुरू हो गईं. वहीं, 17 जुलाई को सीएओ ने बताया कि सभी एयरपोर्ट्स पूरी तरह से चालू हो चुके हैं; केवल मेहराबाद एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक (स्थानीय समय) ही उड़ानें चल रही थीं. अब यह एयरपोर्ट भी 24 घंटे खुला रहेगा.

सैन्‍य कमांडर, वैज्ञानिक समेत कई लोगों की गई जान

दरअसल, इस पूरे संघर्ष की शुरुआत 13 जून को हुई, जब इजरायल ने ईरान के कई इलाकों पर बड़े हवाई हमले किए, जिनमें न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकाने भी शामिल थे. इन हमलों में सीनियर कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और कई नागरिक मारे गए. इसकी जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए.

पूरी तरह से समान्‍य हुई ईरानी सेवाएं

इसके अलावा, 22 जून को अमेरिकी सेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की. इसके जवाब में ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी ‘अल उदैद एयरबेस’ पर हमला किया. लगातार 12 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद 24 जून को ईरान और इजरायल के बीच संघर्षविराम हो गया. उसके बाद ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को धीरे-धीरे दोबारा खोलना शुरू किया. हालांकि अब जब सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं, तो ईरान में हवाई सेवाएं पूरी तरह से सामान्य हो गई हैं और यात्री पहले की तरह उड़ानों की बुकिंग कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झटका, 71 साल की उम्र में कॉमेडियन माधन बॉब ने ली अंतिम सांस

Latest News

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी वैक्सीन वैज्ञानिक को हाई कोर्ट से बड़ी राहत.. जानें क्या है मामला?

Nainital: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने में दोषी पाए गए वैक्सीन वैज्ञानिक आकाश...

More Articles Like This

Exit mobile version