सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने दागीं मिसाइलें, एक्शन में आया इजरायल, दिया ये निर्देश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Iran Attack Israel: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध विराम के कुछ ही घंटों बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दाग दी हैं. इजरायल ने बताया है कि मंगलवार को सीजफायर शुरू होने के ढाई घंटे बाद ईरान की ओर से मिसाइल हमले किए गए हैं. हमलों के वजह से पूरे उत्तर इजरायल में सायरन की आवाज सुनी गई हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित सीजफायर प्रस्ताव को इजरायल और ईरान द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद ये ताजा हमला हुआ है.

इजरायल देगा जवाब

ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने अपनी सेना को कड़ा जवाब देने का निर्देश दिया है. इजराइल काट्ज ने कहा कि सीजफायर के प्रभावी होने के बाद मिसाइल हमले करके ईरान ने इसका पूरी तरह से उल्लंघन किया है. काट्ज ने कहा कि उन्होंने इजरायल की सेना को ईरान के अर्द्धसैनिक बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों को टारगेट कर हमले शुरू करने का निर्देश दिया है.

इजरायल और ईरान ने स्वीकार किया है संघर्ष विराम का प्रस्ताव

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी जंग को खत्म करने के लिए सीजफायर का प्रस्ताव दिया था जिससे दोनों देश सहमत थे. ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को खत्म करने के इरादे से इजरायल के हमले और उसके तीन परमाणु केंद्रों पर अमेरिका के हमले के बाद ईरान ने जवाबी मिसाइल हमले किए थे.

कांप जाएगा तेहरान…

ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोत्रिच ने सख्त रुख दिखाए हैं. वित्‍त मंत्री ने कहा है कि इजरायली सेना के जवाबी हमलों से तेहरान कांप जाएगा. इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल ने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरों को दूर किया है.

ये भी पढ़ें :- पटना में Khan Sir ने दी तीसरी रिसेप्शन पार्टी, 50,000 से ज्यादा छात्र हुए शामिल

 

 

Latest News

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान संपन्न, किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को 20 जिलों की 122...

More Articles Like This

Exit mobile version