Palestine: ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिलीस्तीनी निर्देशक बासिल आद्रा अदरा के वैस्ट बैंक स्थित घर पर शनिवार को इजराइल ने हमला किया. साथ ही उनकी पत्नी का फोन भी अपने कब्जे में ले लिया. यह जानकारी खुद बासिल आद्रा अदरा ने दी. आदरा ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि इजराइली सैनिकों (IDF) ने उनके गांव पर हमला किया. इस हादसे में उनके भाई घायल हो गए.
इजराइली बलों ने घर पर भी किया हमला
निर्देशक ने कहा कि गांव में रहने वाले एक परिवार ने उन्हें बताया कि इजराइली बलों ने उनके घर पर भी हमला किया है. आदरा ने बताया कि सैनिकों ने उनकी पत्नी सुहा से उनका (आदरा) पता- ठिकाना पूछा और पत्नी का फोन ले लिया. इस दौरान घर पर उनकी नौ माह की बच्ची भी थी. आदरा ने बताया कि जानकारी मिलने पर वह अपने परिवार का हाल जानने के लिए घर नहीं जा पा रहे हैं, क्योंकि सैनिकों ने गांव में दाखिल होने वाला रास्ता ही बंद कर दिया है.
फलस्तीनियों की ओर से सेना पर किया गया था पथराव
निर्देशक ने आशंका जताई कि उन्हें भी हिरासत में लिया जा सकता है. वहीं इजराइल की सेना ने कहा कि फलस्तीनियों की ओर से पथराव किए जाने के कारण दो इजराइली नागरिकों के घायल होने के बाद सैनिक गांव में घुसे थे. IDF ने कहा कि सैनिक अब भी गांव में हैं और इलाके की तलाशी लेने के साथ- साथ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.
अगर आप सिर्फ वीडियो बना रहे हैं तो भी आती है सेना…
बासिल को वृत्तचित्र ‘नो अदर लैंड’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने शनिवार की घटनाओं को भयावह बताया. कहा कि अगर आप बस्तियों में रहने वालों का सिर्फ वीडियो बना रहे हैं तो भी सेना आती है और आपका पीछा करती है, आपके घर की तलाशी लेती है. यह पूरी व्यवस्था हम पर हमला करने, हमें भयभीत करने के लिए है.
हमने इस तरह की गतिशीलता को बार- बार देखा
सह- निर्देशक युवल अब्राहम ने बताया कि बेसल के गांव में जो हुआ हमने इस तरह की गतिशीलता को बार- बार देखा है. जहां इस्राइली, बसने वाले एक फिलिस्तीनी गांव पर क्रूरतापूर्वक हमला करते हैं और बाद में सेना आकर फिलिस्तीनियों पर हमला करती है.
इसे भी पढ़ें. Forget Flu: अगर भूलने लगे हैं छोटी-छोटी बातें, तो रोजाना करें ये योगासन