Forget Flu: अगर भूलने लगे हैं छोटी-छोटी बातें, तो रोजाना करें ये योगासन

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Forget Flu: आज ज्यादातर लोग अपनी कमजोर होती जा रही याददाश्त से जूझ रहे हैं. कभी-कभी हम छोटे-छोटे काम भी भूल जाते हैं, जैसे चश्मा कहां रखा है या किसी का जन्मदिन कब आता है. बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक यह समस्या आम हो गई है. बिगड़ती जीवनशैली, तनाव और मोबाइल-टीवी जैसी चीजों का ज्यादा इस्तेमाल हमारे दिमाग को कमजोर कर रहा है.

Forget Flu के लिए योगासन

ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखना बहुत जरूरी है ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई और बड़े अपने काम पर ध्यान दे सकें. इसके साथ ही याददाश्त भी तेज बनी रहे. आयुष मंत्रालय के मुताबिक, याददाश्त बढ़ाने के लिए योगासन सबसे आसान और असरदार तरीका है. योग केवल शरीर को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि दिमाग को भी तेज और तंदरुस्त करता है. कई वैज्ञानिक शोधों से पता चला है कि योग करने से मस्तिष्क में रक्त प्रवाह बढ़ता है, जिससे दिमाग को ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण मिलता है. इससे दिमाग की कोशिकाएं ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं और याददाश्त बेहतर होती है. साथ ही योग तनाव कम करता है, जो याददाश्त कमजोर होने का एक बड़ा कारण है.

पद्मासन है काफी उपयोगी

पद्मासन याददाश्त बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी है. इस आसन से दिमाग को आराम मिलता है और एकाग्रता बढ़ती है. जब हम पद्मासन की मुद्रा में ध्यान करते हैं तो हमारा मन शांत होता है और हम ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को याद कर पाते हैं. छात्रों के लिए यह योगासन खासकर अच्छा है, क्योंकि इससे उनका पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना आसान हो जाता है.

शरीर को लचीला बनाता है त्रिकोणासन

त्रिकोणासन शरीर को लचीला बनाता है और मस्तिष्क तक रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है. इस आसन को करने से हमारे दिमाग को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है, जिससे हमारा दिमाग तरोताजा रहता है और सोचने-समझने की शक्ति बढ़ती है. जब दिमाग स्वस्थ होता है, तो हम नई चीजें सीखने और याद रखने में बेहतर होते हैं. साथ ही, यह योगासन तनाव कम करता है, जो याददाश्त पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.

मस्तिष्क को ऊर्जा देता है भुजंगासन

भुजंगासन रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है और मस्तिष्क को ऊर्जा देता है. साथ ही याददाश्त को तेज करता है. इससे हमारा दिमाग ज्यादा सक्रिय रहता है और हम आसानी से पढ़ाई या काम में ध्यान लगा पाते हैं.

शवासन करने से शांत होता है मन

शवासन करने से हमारा मन शांत होता है और तनाव कम होता है. जब मन शांत होता है, तो दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है और चीजें ज्यादा अच्छी तरह याद रहती हैं. यह योगासन बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें- 20 रुपये में आती है 100 में बिकने वाली खांसी की दवा! जानिए दवाइयों में कितना कमाते हैं मेडिकल वाले?

Latest News

GST Reforms: भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने व्यापारियों से GST पर साधा संवाद, सरकार के सुधारों को व्यापारियों से मिली सराहना

मुंबई में भाजपा के प्रेम शुक्ला ने व्यापारियों से GST छूट के फायदे और ई-कॉमर्स कंपनियों के गैरकानूनी व्यवहार पर चर्चा की. व्यापारियों ने नियमों के कड़ाई से पालन और नियामक संस्था गठन की मांग की.

More Articles Like This