Israel-Syria Conflict: इजरायल ने सीरिया के एक पूरे प्रांत पर कर लिया कब्जा, आईडीएफ तैनात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Syria Conflict: इजरायली सेना ने सीरिया के कुनेत्रा प्रांत की ज्‍यादातर रणनीतिक पहाड़ियों और सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया है. इसकी जानकारी रूसी मीडिया द्वारा दी गई है. दरअसल, 8 दिसंबर को दमिश्क पर विद्रोहियों के कब्जे के तुरंत बाद ही सीरिया में इजरायल ने सैन्य अभियान शुरू किया. इस दौरान आईडीएफ बॉर्डर पर अल्फा लाइन को पार कर बफर जोन में पहुंचे और इसे अपने नियंत्रण में ले लिया.

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने प्रांत के लगभग 95 प्रतिशत हिस्से पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. लेबनानी मीडिया आउटलेट अल-मायादीन का दावा है कि इजरायली सेना ने सीरिया के करीब 440 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा किया है. हालांकि, कुनेत्रा पर कब्जे को लेकर इजरायल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

माउंट हरमोन पर इजरायल का नियंत्रण

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने सीरिया के गोलान हाइट्स क्षेत्र में सबसे ऊंची चोटी माउंट हरमोन पर भी कब्जा कर लिया है, हाल ही में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि जबतक इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई अन्य व्यवस्था लागू नहीं होती, तबतक हरमोन क्षेत्र में इजरायली सेना तैनात रहेगी.

गोलान हाइट्स को लेकर इजरायल का प्लान

बेंजामिन नेतन्याहू आईडीएफ को साल 2025 तक इस क्षेत्र में तैनाती के लिए तैयार रहने के निर्देश दिया हैं. सारथ ही गोलान हाइट्स में बस्तियों को दोगुना करने की योजना को भी मंजूरी दे दी है, जिसका मकसद इजरायली आबादी को बढ़ाना. इसके लिए नेतन्याहू ने 4 करोड़ शेकेल (करीब 95 करोड़ रुपये) का बजट पास किया है, जिसपर मुस्लिम देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इजरायल के इस फैसले की निंदा की है.

इसे भी पढें:-सीरिया छोड़ने से पहले असद ने इजरायल को दी थी सीक्रेट जानकारी, आखिर क्यों राष्ट्रपति ने दुश्मन देश से मिलाया हाथ?

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version