Israel Yemen Tension: इजरायल के दक्षिणी शहर इलात पर बुधवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन हमला किया, जिसमें 22 लोग घायल हुए है. जिसमें दो की हालत गंभीर है, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार हूती विद्रोहियों के हमले से इजरायल आहत है और पलटवार भी करता रहा है.
खास बात तो ये है कि यह हमला इजरायल के मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहा, जो आमतौर पर ऐसे हमलों को नाकाम कर देता है. ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का दावा है कि उन्होंने इजरायल पर 2 ड्रोन दागे. वहीं, इजरायली सेना ने भी बताया है कि उन्होंने ड्रोन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहें.
ड्रोन हमले के बाद इजरायल का जवाब
मगन डेविड एडोम रेस्क्यू सर्विस के अनुसार, इस हमले के सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 की हालत गंभीर है, क्योंकि उनके शरीर में छर्रे लगे हैं. इसी बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चेतावनी दी है कि ‘जो कोई भी इजरायल को नुकसान पहुंचाएगा, उसे 7 गुना ज्यादा नुकसान झेलना पड़ेगा’ हूती पहले भी इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर चुके हैं, लेकिन ज्यादातर हमले नाकाम रहे या खाली इलाकों में गिरे.
इजरायली हमलों का सिलसिला जारी
दरअसल, हूतियों का कहना है कि ये हमले फिलीस्तीनी लोगों के समर्थन में हैं. गाजा में इजरायली हमलों का सिलसिला जारी है. इजरायली सेना का कहना है कि उन्होंने हमास के 2 लड़ाकों को निशाना बनाया था और नागरिकों को नुकसान न हो, इसके लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया. वहीं, अल-अवदा अस्पताल ने पुष्टि की कि केंद्रीय गाजा के नुसेरात रिफ्यूजी कैंप में एक और हमले में 12 लोग मारे गए और 18 जख्मी हुए.
इसे भी पढें:-पीएम मोदी का यूपी-राजस्थान दौरा आज, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन