इजरायली राजदूत ने भारतवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- ‘एकजुटता की भावना का अनुभव…’

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israeli Ambassador Reuven Azar: भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने दीपावली के अवसर पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और इसे ‘आशा और नवीनीकरण का एक शाश्वत और सार्वभौमिक संदेश’ बताया.

राजदूत अजार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि इस वर्ष इजरायल के लोग विशेष रूप से आभारी हैं क्योंकि शेष जीवित बंधक अपने परिवारों के साथ फिर से मिल गए हैं, जिससे उन्हें एकजुटता की भावना का अनुभव हो रहा है.

इजरायली राजदूत का संदेश

इजरायली राजदूत ने अपने संदेश में कहा कि “दीपावली के अवसर पर मैं भारत के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. दीपावली अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो आशा और नवीनीकरण का एक शाश्वत और सार्वभौमिक संदेश है. मैं और मेरा परिवार इजरायल में एक साथ रहकर इस समय को संजोकर रखेंगे. हम इस वर्ष विशेष रूप से आभारी हैं क्योंकि शेष जीवित बंधक अंततः अपने परिवारों के पास लौट आए हैं, जिससे उन्हें एकजुटता की भावना का अनुभव हो रहा है. जगमगाते दीये और जीवंत रोशनियां मेरे साथ गहराई से जुड़ती हैं, मुझे याद दिलाती हैं कि चुनौतीपूर्ण समय में भी, आशा और अच्छाई हमेशा चमकती रहेगी. दीपावली की शुभकामनाएं.”

1 लाख करोड़ का अनुमानित व्‍यापार

बता दें कि दीपावली का उत्सव शनिवार को धनतेरस के साथ शुरू हुआ. इस दौरान पूरे भारत में कुल व्यापार का अनुमान 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया, जो हाल के वर्षों में सबसे मजबूत त्योहारों में से एक है. सीएआईटी के मुताबिक, केवल सोने और चांदी की बिक्री 60,000 करोड़ रुपए से अधिक की रही, जबकि स्वदेशी उत्पादों की मांग बढ़ने से दिल्ली के बाजारों में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन दर्ज किया गया.

इसे भी पढें:-दिवाली पर अमेरिकी मेयर्स को चढ़ा बॉलीवुड का नशा, सलमान खान के इस गाने पर जमकर लगाए ठुमके

 

Latest News

21 October 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This