सीरिया में इजरायल का बड़ा हवाई हमला, 11 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके में इजरायल ने हवाई हमला किया है. इस हमले में 11 लोगों मारे गए हैं. इसमें अधिकतर लोग आम नागरिक थे. यह जानकारी एक वॉर मॉनिरिंग ऑर्गेनाइजेशन ने दी. सीरिया में असद सरकार के पतन के बाद से ही इजरायल सीरियाई हथियारों और सैन्‍य बुनियादी ढांचे को टारगेट कर रहा है.

ब्रिटेन के निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हवाई हमले में दमिश्‍क के उत्तर-पूर्व में औद्योगिक शहर अद्रा के निकट असद की सेना के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया.

एयर स्‍ट्राइक में 11 की मौत

वॉर मॉनिटरिंग ऑर्गेनाइजेशन ने कहा कि हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. इसमें ज्यादातर आम नागरिक थे. बेरूत स्थित पैन-अरब अल-मायादीन टीवी ने भी हवाई हमले की खबर दी, लेकिन मरने वालों की संख्या केवल 6 बताई. हालांकि इजरायली सेना ने रविवार को हवाई हमले पर अभी तक कोई टिप्‍पणी नहीं दी है.

रडार सिस्टम नष्ट

कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) ने रॉकेट हमले का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कहा गया है कि मनबीज शहर के दक्षिण में एक रडार सिस्‍टम नष्ट हो गई. इस पर तुर्किए-समर्थित समूह ने इस महीने की शुरुआत में कब्जा जमाया था. इस बीच सीरियाई सरकारी मीडिया ने कहा कि तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स के निकट एक सामूहिक कब्र मिली है.

हवाई हमले बंद करे इजरायल

बता दें कि सीरियाई विद्राहियों ने दिसंबर की शुरुआत में हमला करके बशर अल असद को सत्ता से बेदखल कर दिया. सीरियाई विद्रोहियों का मांग है कि इजरायल अपने हवाई हमले बंद कर दे.

ये भी पढ़ें :- साउथ अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 4 लोगों की मौत, सैकड़ों उड़ानें रद्द

 

Latest News

फौजी को महिला बैंककर्मी ने कहा ‘बेवकूफ’, मचा हंगामा, बैंक ने भी नहीं की कार्रवाई, जानें क्या है मामला?

Viral Audio Clip: एक भारतीय सेना के जवान को महिला बैंककर्मी ने गालियां दीं, जिसपर शोसल मीडिया पर बवाल...

More Articles Like This

Exit mobile version