Italy Ship Accident: इटली के पास बड़ा हादसा; समुद्र में डूबे दो जहाज, 11 की मौत कई लापता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Italy Ship Accident: इटली के पास समुद्र में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां समुद्र में 2 जहाज डूब गए, जिसमें करीब 11 प्रवासियों की मौत हो गई. जबकि 66 लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. इस हादसे में मर्चेंट शिप ने 12 लोगों को बचाया और इटली के कोस्ट गार्ड जहाज के आने तक उनकी सहायता की. हालांकि इस हादसे में अभी मृतकों की संख्या बढ़ने की उम्‍मीद है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को भूमध्य सागर में प्रवासी नावों में कुछ खराबी आ गई थी, जिसके कुछ घंटों बाद से ही देर रात तक इटली के कोस्ट गार्ड ने बचाव अभियान जारी रखा. दक्षिणी इटली में कैलाब्रिया तट से 193 किमी दूर फंसी नाव को देखकर एक मर्चेंट शिप ने सबसे पहले कॉल किया, जिसके बाद उसने बचाव अभियान चलाया. कोस्ट गार्ड ने बताया कि इा दौरान एक महिला की जहाज से उतरने के तुरंत बाद मौत हो गई, क्‍योंकि वो पहले से ही बहुत बीमार थी. वहीं, नाव डूबने के बाद बचे लोगों की तलाश जारी है.

लापता लोगों में 26 नाबालिग भी

इटली की मीडिया के अनुसार, फिलहाल इस हादसे में 66 लोग लापता हैं, जिसमें 26 नाबालिग भी शामिल है. वहीं, पीडि़त लोगों ने बताया कि यह नाव पिछले सप्ताह तुर्की से रवाना हुई थी, इस जहाज में इराक, सीरिया, ईरान और अफगानिस्तान से प्रवासी और शरणार्थी सवार थे. फिलहाल इटली के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

हालांकि इससे पहले जर्मन की रेस्कशिप के साथ रेस्क्यू जहाज ने 10 प्रवासियों को मृत पाया था. साथ ही इटली के सबसे दक्षिणी द्वीप लैम्पेडुसा से दूर माल्टा के पास फंसी एक नाव पर सवार 51 अन्य लोगों को बचाया था. स्थानीय मीडिया ने बताया कि बचे हुए लोग बांग्लादेश, पाकिस्तान, मिस्र और सीरिया के थे.

पहले 3,155 लोग हुए थे लापता

वहीं, इटली के गृह मंत्रालय ने जहाज को लैम्पेडुसा में डॉक करने का निर्देश दिया. समुद्री तट पर मौसम खराब होने के कारण ऐसे हादसों में भूमध्य सागर को पार करने के दौरान हजारों लोग मारे जा चुके है. जबकि संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस साल भूमध्य सागर को पार करते हुए अब तक एक हजार लोग मारे गए हैं या लापता हो गए हैं. वहीं, 2023 में तीन हजार से ज्‍यादा लोग लापता हुए थे.

 इसे भी पढ़ें:-भारतीय मूल की महिला की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This