24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर जा रहे पुतिन, अमेरिका के लिए क्यों बड़ी परेशानी?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia President Vladimir Putin North Korea Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार से दो दिनों की उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. 24 सालों में पहली बार रूसी राष्ट्रपति उत्तर कोरिया की यात्रा पर जा रहे हैं. इस यात्रा को लेकर दोनों देशों ने जानकारी दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के नेताओं के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित होने जा रही है.

यात्रा को लेकर क्या कहा उत्तर कोरिया

आपको बता दें कि इस यात्रा को लेकर उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पुतिन किम के निमंत्रण पर मंगलवार और बुधवार को राजकीय यात्रा पर रहेंगे. हालांकि, इस यात्रा को लेकर अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.

उम्मीद जताई जा रही है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच एक हथियार समझौते के बारे में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच हो सकती है. इससे समझौते के तहत प्योंगयांग आर्थिक सहायता और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बदले में मास्को को आवश्यक हथियार उपलब्ध करा रहा है, जिसकी यूक्रेन में पुतिन के युद्ध को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत जरूरत है.

इसके पहले किम ने पुतिन के साथ की थी बैठक

आपको बता दें कि किम ने पिछले साल सितंबर के महीने में पुतिन के साथ एक बैठक की थी. दोनों नेताओं के बीच साल 2019 में हुई बैठक के बाद यह पहली बैठक थी. अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने उत्तर कोरिया पर आरोप लगया है कि वह रूस को गोला बारूद उपलब्ध करा रहा है, जिससे यूक्रेन और रूस के बीच की लड़ाई बढ़ती रहे.

यह भी जानना चाहिए कि अगर उत्तर कोरिया किसी प्रकार का हथियार व्यापार करता है तो वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनेक प्रस्तावों का उल्लंघन होगा. इस प्रस्ताव का समर्थन खुद रूस भी कर चुका है. सियोल स्थित कूकमिन विश्वविद्यालय में उत्तर कोरिया के विशेषज्ञ आंद्रेई लांकोव के अनुसार गोला बारूद और कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल उपलब्ध कराने के बदले में प्योंगयांग को मास्को से उच्च स्तरीय हथियार मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: इजराइल के पीएम नेतन्याहू का बड़ा फैसला, ‘वार कैबिनेट’ को किया भंग

Latest News

Weather: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Updates: इन दिनों पहाड़ो पर बर्फबारी होने से उत्तर भारत के राज्यों में ठंड बढ़ने लगी है. इसी...

More Articles Like This