Vadodara: सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके पूर्व खिलाड़ी जैकब मार्टिन एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. गुजरात की वडोदरा पुलिस ने उन्हें नशे की हालत में कार चलाने और सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मारने के मामले में गिरफ्तार किया है. उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. यह घटना 27 जनवरी की देर रात की बताई जा रही है.
गाड़ी से खो दिया नियंत्रण
पुलिस के मुताबिक यह हादसा रात करीब 2.30 बजे वडोदरा के अकोटा इलाके के पुनीत नगर में हुआ. जैकब मार्टिन अपनी SUV चला रहे थे और शराब के नशे में होने की वजह से उन्होंने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. इसी दौरान उनकी कार एक मकान के बाहर खड़ी तीन कारों से जा टकराई. हादसे में गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. घटना के बाद गाड़ियों के मालिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मानव तस्करी के आरोप में किया गया था गिरफ्तार
शिकायत मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने जैकब मार्टिन को हिरासत में ले लिया. उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी उस समय नशे में थे. यह पहली बार नहीं है जब जैकब मार्टिन का नाम किसी मामले में सामने आया हो. इससे पहले साल 2011 में भी उन्हें दिल्ली में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी यह मामला काफी चर्चा में रहा था.
दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा
अब एक बार फिर कानून से जुड़ी परेशानी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जैकब मार्टिन ने साल 1999 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पदार्पण किया था. उन्हें सौरव गांगुली की कप्तानी में खेलने का मौका मिला और उन्होंने सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया. भारत के लिए उन्होंने कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. इन मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 158 रन बनाए. उनका औसत लगभग 22.5 रहा और उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन था. साल 2001 में केन्या के खिलाफ उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला.
इसे भी पढ़ें. महाराष्ट्र के डिप्टी CM का निधन: CM योगी ने कहा- हृदय विदारक घटना, मायावती-अखिलेश ने भी जताया शोक