‘रूस युद्ध में लड़ने के लिए फंसाती है जूमा’, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी पर लगे आरोप!

Must Read

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जूमा की बेटी दुदुजिले जूमा-संबुदला रूस में सिक्योरिटी ट्रेनिंग के नाम पर लोगों को फंसाती है. साथ ही यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने के लिए फुसलाने का भी आरोप लगा है. ये आरोप जूमा-संबुदला की ही बहन नकोसाजाना बोंगानिनी जूमा-मनक्यूब की तरफ से दाखिल किए एफिडेविट में लगाए गए हैं.

जूमा के दो अन्य सहयोगी पर भी यही आरोप

दुदुजिले जूमा के सहयोगी दो अन्य लोगों पर भी यही आरोप हैं. हालांकि ये अन्य दो लोग कौन हैं. इनके बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. एफिडेविट के मुताबिक इन लोगों को रूस में एक भाड़े पर हायर करने वाले ग्रुप को सौंप दिया गया और फिर यूक्रेन के साथ युद्ध में लड़ने के लिए मजबूर किया गया. 17 में से 8 लोग परिवार  के ही सदस्य थे. पुलिस ने कहा है कि इन आरोपों की जांच की जा रही है.

रूस और यूक्रेन के साथ चल रही हैं डिप्लोमैटिक कोशिशें

साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्री रोनाल्ड लामोला ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि लोगों को वापस लाने के लिए रूस और यूक्रेन के साथ डिप्लोमैटिक कोशिशें चल रही हैं. रूस पर आरोप है कि उसने साउथ अफ्रीका और दूसरे अफ्रीकी देशों के लोगों ड्रोन फैक्ट्रियों में काम करने का लालच दिया.

2023 में बनाई थी एमके पार्टी

जैकब जूमा ने 2007 से 2017 तक अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस का नेतृत्व किया था. 2021 में साउथ अफ्रीका में जानलेवा दंगे हुए जिनका ट्रायल अभी चल रहा है. बाद में उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया और उन्होंने 2023 में एमके पार्टी बनाई थी. जैकब जूमा की बेटी दुदुजिले जूमा-संबुदला इसी पार्टी से अभी पार्लियामेंट मेंबर हैं.

इसे भी पढ़ें. राम मंदिर पर लहराया धर्म ध्वज, PM मोदी बोले- सदियों का संकल्प आज सि्द्धि को प्राप्त हो रही है

Latest News

2500 करोड़ के ड्रग तस्करी का मास्टरमाइंड दुबई में अरेस्ट, पवन ठाकुर जल्द लाया जा सकता है भारत

नई दिल्लीः ड्रग तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिशों के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दुबई आधारित...

More Articles Like This