Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले का बदला लेगा भारत! नेवी, एयरफोर्स और आर्मी को किया गया अलर्ट

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह घटनास्‍थल पर पहुंचे है. जहां उन्‍होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. वहीं, इधर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की हाई-लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.

इसी बीच अब एक और बड़ी जानकारी सामने आयी है. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के स्केच भी सामने आ गए हैं.

आतंकियों के स्‍केच जारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को तीन स्केच जारी किए. साथ ही उनके नाम भी सामने आए हैं- आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों की कुछ स्थानीय लोगों ने भी मदद की है. हालांकि भारतीय सेना ने सर्च ऑपरेशन चला दिया है. इन सभी तलाश जारी है.

हाई अलर्ट पर भारतीय सेना

सूत्रों के मुताबिक, हमले वाली जगह पर आतंकी करीब 40 मिनट तक थे. इन लोगों ने हमले को लेकर पहले ही प्लान बना लिया था और इनके भागने का रूट भी तय था. ये आतंकी पहले पीर पंजाल की पहाड़ियों में पहुंचे और इसके बाद आगे बढ़े. हालांकि हमले के बाद भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. नौसेना और वायुसेना भी हाई अलर्ट पर हैं.

इसे भी पढें:-Pahalgam Attack: स्थानीय आतंकियों की मदद से पाकिस्तान से आए थे दहशतगर्द, AK-47 से की फायरिंग

Latest News

Aaj Ka Rashifal: रविवार को सूर्य की तरह चमकेगी इन 3 राशि के जातकों की किस्मत, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 04 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version