Jeffrey D. Sachs : रूस से तेल खरीदने पर ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद दिग्गज अर्थशास्त्री और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेफरी डी. सैक्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक “संरक्षणवादी” और भारत के लिए एक “अविश्वसनीय व्यापारिक साझेदार” बताया है. इस मीडिया से बातचीत करते हुए जेफरी सैक्स ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का दृष्टिकोण उसकी विदेश नीति के हितों के लिए “अनाड़ी और आत्मघाती” है.
ट्रंप की नीतियों का असफल होना तय
ऐसे में इस मामले को लेकर जेफरी सैक्स का कहना है कि “मैं लंबे समय से कह रहा था कि अमेरिका पर भरोसा मत करो. उन्होंने ये भी कहा कि भारत ग्लोबल वैल्यू चेन में चीन की जगह ले, ट्रंप ऐसा कभी नहीं होने देंगे. इसके साथ ही अमेरिकी निर्यात में भारत को कभी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिलेगी.” इस दौरान उनका कहना है कि ट्रंप की नीतियों का असफल होना तय है. “आर्थिक और भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से ट्रंप की नीतियां असफल होने के लिए अभिशप्त हैं.’’
भारत के कूटनीतिक दृष्टिकोण की प्रशंसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की स्वतंत्र विदेश नीति बनाए रखने की आवश्यकता पर सैक्स ने जोर देते हुए कहा कि “भारत इतना बड़ा, इतना महत्वपूर्ण और इतनी महान शक्ति है. ऐसे में भारत को कहना चाहिए कि हम चीन के खिलाफ अमेरिका के साथ गठबंधन नहीं करते और हमें चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की जरूरत है.” इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी टैरिफ के मद्देनजर भारत के कूटनीतिक दृष्टिकोण की प्रशंसा की.
ये हैं भारत के असली साझेदार
इस दौरान भारत की तारीफ करते हुए सैक्स ने कहा कि “भारत सही कह रहा है. इसलिए गहरी सांस लीजिए. कुछ भी नाटकीय मत कीजिए और बहुत ज्यादा निंदा मत कीजिए. ऐसे में अमेरिका का पक्ष न लेते हुए उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से वही करूंगा, जो पीएम मोदी कर रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने जा रहे हैं. इसहके साथ ही वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से भी मिल रहे हैं. और यही भारत के असली साझेदार हैं.”
इसे भी पढ़ें :- कठुआ में बादल फटने की घटना पर Amit Shah ने जताई चिंता, LG और CM से की बात