जेवर एयरपोर्ट साइट से 15 लाख के केबल चोरी का खुलासा, इंजीनियर समेत 4 गिरफ्तार

Noida Airport : गौतमबुद्ध नगर के जेवर स्थित निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के एल्युमीनियम केबल चोरी किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने हवाई अड्डे निर्माण में तैनात में एक साइट इंजीनियर और तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.  खबर की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही इस केबल चोरी को लेकर पुलिस को हवाई अड्डे के अन्य कर्मचारी पर भी शक है, बता दें कि गिरफ़्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और खुलासे होने की संभावना है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने बताया कि इकोटेक-1 थाने की एक टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उनके पास से एल्युमीनियम केबल के सात बंडल, फर्जी नंबर प्लेट वाला एक कैंटर और एक कार बरामद की.

इस मामले को लेकर एडीसीपी ने बताया कि साइट इंजीनियर शिवम शर्मा (22) ने केबल तक पहुंच सुनिश्चित कर चोरी में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई, वहीं अन्य आरोपियों-चालक इरशाद अहमद (23), कार हेल्पर मोहम्मद सिराज (21) और कबाड़ विक्रेता इजहार उर्फ ​​सोनू (26) ने सामग्री उठाने व बेचने में मदद की.

केबल चोरी करके बेचते थे आरोपी

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी साइट इंजीनियर शिवम शर्मा मूलत अलीगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल कुछ दिनों से जेवर हवाई अड्डे पर तैनात था. प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन अन्य आरोपी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी हैं. बता दें कि ये तीनों केबल उठाने से लेकर उसे बेचने का काम किया करते थे.

आरोपियों ने किया खुलासा

ऐसे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि “पूछताछ लगातार जारी है और आरोपियों ने खुलासा किया कि केबल हवाई अड्डे के परिसर के अंदर से चुराए गए थे. इतना ही नही बल्कि इस चोरी में और भी कई अन्‍य लोग तैनात है. उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.” बता दें कि इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है और साथ ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- देश के 8 एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, इंडिगो के कर्मचारियों और यात्रियों में बहस

Latest News

बम ब्लास्ट और गोलाबारी से प्रभावित पीड़ितों के लिए राहत पैकेज में बड़े बदलाव, जानिए किसे मिलेगा कि‍तना मुआवजा

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी से प्रभावित लोगों को एक्स-ग्रेटिया...

More Articles Like This

Exit mobile version