इजरायल-हमास जंग के बीच जो बाइडेन का बड़ा बयान, मध्य-पूर्व में युद्ध रोकने के लिए हम 24 घंटे कर रहे कूटनीतिक प्रयास

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Joe Biden: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत के बाद मध्य-पूर्व में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ईरान द्वारा इजरायल पर जवाबी हमले की आशंका को लेकर लगातार अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

इसी बीच बाइडेन प्रशासन ने अपने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति, मध्य-पूर्व में युद्ध से बचने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने व्हाइट हाउस में एक कूटनीतिक बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें मध्य-पूर्व देश में पैदा हुए तनाव को कम करने के प्रयासों पर चर्चा की गई.

युद्धविराम पर पहुंचकर चक्र को तोड़ना जरूरी

व्हाइट हाउस की बैठक में अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ शामिल होने के बाद एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि “हम चौबीसों घंटे गहन कूटनीति में लगे हुए हैं, जिसका उद्देश्‍य सभी पक्षों को तनाव बढ़ाने से बचना है. साथ ही यह भी जरूरी है कि हम गाजा में युद्धविराम पर पहुंचकर इस चक्र को तोड़ें.”

ब्लिंकन ने दी चेतावनी

इसके अलावा ब्लिंकन ने कतर और मिस्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ जी-7 के अपने समकक्षों और इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी से भी ताजा हालातों पर बात की. इस दौरान उन्‍होंने अन्‍य सभी देशों को चेतावनी दी है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर हमला कर सकता है. ब्लिंकन ने कहा कि “वास्तव में, यह बात मायने रखती है कि सभी पक्ष समझौते पर पहुंचने के तरीके खोजें.”

मध्य पूर्व में अमेरिका ने बढ़ाई तैनाती

दरअसल, जो बाइडेन अपने कार्यकाल के आखिर के महीनों में गाजा युद्ध को समाप्त करने और इजरायल व सऊदी अरब के बीच एक ऐतिहासिक समझौते को अंतिम रूप देने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन विदेशी मीडिया के मुताबिक, उन्होंने ईरान को ताकत दिखाने के लिए मध्य पूर्व में अमेरिकी सैन्य की तैनाती बढ़ा दी है.

इसे भी पढें:-Bangladesh: हसीना के देश छोड़ते ही जेल से बाहर आएंगी पूर्व PM खालिदा जिया, राष्ट्रपति ने तत्काल रिहा करने का दिया आदेश

Latest News

गिफ्ट निफ्टी ने अक्टूबर 2025 में 106.22 अरब डॉलर का मासिक टर्नओवर किया दर्ज | NSE International Exchange

मल्टी-एसेट एक्सचेंज एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSEIX) ने सोमवार को बताया कि निफ्टी के इंटरनेशनल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट गिफ्ट निफ्टी ने...

More Articles Like This

Exit mobile version