ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास!, क्यों बोले-‘खेल खत्म करने का यही सही समय..’?

Must Read

Sydney: ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने पेशेवर क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिये इसकी घोषणा की. केन रिचर्डसन ने अपने करियर में समर्थन करने वालों को धन्‍यवाद भी दिया. उन्‍होंने कहा कि मैं उन सभी कोचों, प्रशासकों और साथी खिलाड़ियों को धन्‍यवाद देना चाहता हूं, जिन्‍होंने मेरे करियर को आकार देने में समर्थन दिखाया.

वनडे वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा थे रिचर्डसन

विशेषकर मेरे शुरुआती दिन वालों को, जिन्‍होंने साउथ ऑस्‍ट्रेलिया और नॉर्दन क्षेत्र में मुझे खेलते देखा. 34 साल के रिचर्डसन 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के सदस्‍य थे. इसके अलावा 2019 वनडे वर्ल्‍ड कप में भी वो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा थे. रिचर्डसन बिग बैश लीग इतिहास के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक भी रहे. उन्‍होंने मौजूदा सीजन में सिडनी सिक्‍सर्स के साथ एक साल का करार किया था लेकिन संन्‍यास की घोषणा से पहले उन्‍होंने केवल दो मैच खेले.

पांचवें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

रिचर्डसन बीबीएल में पांचवें सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्‍होंने 15 सीजन में 142 विकेट चटकाए. इस दौरान रिचर्डसन ने एडिलेड स्‍ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्‍सर्स का प्रतिनिधित्‍व किया. केन रिचर्डसन मेलबर्न रेनेगेड्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक रहे, जिसने 2018-19 सीजन में बीबीएल खिताब जीता. मेलबर्न का प्रतिनिधित्‍व करते हुए केन रिचर्डसन ने 80 मैचों में 104 विकेट झटके.

इंटरनेशनल मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व

अगर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर ध्‍यान दें तो रिचर्डसन ने 25 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वनडे में 39 विकेट लिए जबकि टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में 45 विकेट चटकाए. केन रिचर्डसन ने ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन द्वारा बयान भी जारी किया. इसमें रिचर्डसन ने कहा कि 2009 में अपना डेब्‍यू करने से लेकर अब तक, मुझे लगा कि मैंने अपना पूरा दम झोंका और अब खत्‍म करने का सही समय है ताकि अपनी जिंदगी का आनंद उठा सकूं.

मैंने क्रिकेटर बनने का देखा था सपना

मैं भाग्‍यशाली रहा कि देश का प्रतिनिधित्‍व कर सका और दुनियाभर में कई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्‍व भी किया. मैंने कभी मौके को हल्‍के में नहीं लिया और मुझे उम्‍मीद है कि जिन लोगों ने मुझे देखा वो जानते थे कि बचपन से ही मैंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था. ऑस्‍ट्रेलिया के अलावा केन रिचर्डसन ने दुनियाभर की टी20 लीग में अपना जलवा बिखेरा. उन्‍होंने आईपीएल में चार सीजन में खेला. टी20 ब्‍लास्‍टए आईएलटी20, द हंड्रेड में भी अपना जलवा बिखेरा.

इसे भी पढ़ें. UP: उपायुक्त कर प्रशांत सिंह ने दिया इस्तीफा, CM योगी पर शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत होकर लिया फैसला

Latest News

World News: उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइलें, सतर्क हुआ दक्षिण कोरिया, बढ़ी सुरक्षा चिंताएं

North Korea Fired Missiles: बार फिर एशियाई क्षेत्र में एक तनाव गहरा गया है. पहले से ही दक्षिण कोरिया...

More Articles Like This