keir starmer India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अक्टूबर में भारत का दौरान कर सकते है. कीर स्टारमर का यह दौरान ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशे आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दें रहे है. वहीं, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन की यात्रा की थी.
7 से 9 अक्टूबर तक मुंबई में होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में पीएम स्टारमर शिरकत करने वाले है. इस दौरान वो पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. यह यूके के पीएम बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा.
भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है यूरोपीय संघ
लंदन और नई दिल्ली के बीच फ्री ट्रेड डील पर भी बात चल रही है. हालांकि, यह व्यापार समझौता अभी भी यूके में अनुसमर्थन प्रक्रिया (Ratification Process) से गुजर रहा है और इसके 2026 में ही लागू होने की उम्मीद है. वहीं, यूरोपीय संघ का भी कहना है कि वो भारत के साथ अपने संबंधों बेहतर बनाए रखना चाहते है. हालांकि उन्होंने रूस से तेल के आयात और उसके साथ सैन्य अभ्यास को लेकर चिंता भी जाहिर की है.
इसे भी पढें:-पहले था कुख्यात आतंकी अब बना अमेरिका का मेहमान, ट्रंप ने बिछाया रेड कॉरपेट