Keir Starmer : वर्तमान समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कड़ा फैसला लेते हुए बाल यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन से संबंधों के कारण अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत पीटर मैंडेलसन को पद से हटा दिया. मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश कार्यालय मंत्री स्टीफन डौटी ने अपने एक बयान में कहा कि यह निर्णय इस सप्ताह मैंडेलसन द्वारा एपस्टीन को भेजे गए ईमेल के सामने आने के बाद लिया गया है.
विदेश कार्यालय ने कहा
इस मामले को लेकर विदेश कार्यालय का कहना है कि ‘‘पीटर मैंडेलसन द्वारा लिखे गए ईमेल में अतिरिक्त जानकारी के मद्देनजर, प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से उन्हें राजदूत के पद से हटाने का अनुरोध किया है.’’ इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘‘ईमेल से पता चलता है कि जेफरी एपस्टीन के साथ पीटर मैंडेलसन के संबंधों की गहराई स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. ऐसे में सीमा उनकी नियुक्ति के समय ज्ञात जानकारी से काफी अलग है.’’
काफी गहरे थे दोनों के संबंध
कुछ दिन पहले ही एक अखबार में प्रकाशित करते हुए कहा गया कि इस मामले का कड़ी कार्रवाई होने के बाद मैंडेलसन ने एपस्टीन को 18 महीने की जेल की सजा सुनाए जाने से कुछ समय पहले ‘शीघ्र रिहाई के लिए लड़ने’ के लिए कहा था. ऐसे में डौटी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच काफी समय से अच्छे और गहरे संबंध थे जो पिछले साल लेबर पार्टी की चुनावी जीत के बाद वाशिंगटन में राजदूत नियुक्त किए जाने पर पता चली थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी फरवरी में 2025 में मैंडेलसन ने अपना पदभार संभाला था.
जेफरी एपस्टीन पर कई सारे आरोप
जानकारी देते हुए बता दें कि जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात यौन अपराधी था. बता दें कि इन पर कई सारे जैसे नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे. इसके साथ ही हाल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया और एपस्टीन के कनेक्शन की बात भी सामने आई थी. इस मामले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ ने दावा करते हुए कहा था कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थीं. इतना ही नही बल्कि उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था.
ये भी पढ़ें :- भारत में पढ़ा ये इंजीनियर नेपाल का…, अंतरिम सरकार में आया नाम, जानें कौन हैं कुलमान घिसिंग