Khalistani terrorist arrested: खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दौरान कनाडा ने खालिस्तानी इंद्रजीत सिंह गोसल को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गोसल, सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) के घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) के रूप में काम करता था.
यह कार्रवाई भारत और कनाडा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बैठक के बाद की गई. दरअसल, इस बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कनाडा की मार्क कार्नी सरकार पर खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बनाया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी संभव हुई.
हथियारों से जुड़े अपराधों के आरोप किया गया गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 में भी कनाडा की पुलिस ने ग्रेटर टोरंटो एरिया (जीटीए) में एक हिंदू मंदिर में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में इंद्रजीत को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उसे पुलिस ने शर्तों पर रिहा कर दिया. दरअसल, इंद्रजीत सिंह गोसल कनाडा में खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह कराने का कॉर्डिनेटर है और अब उसे हथियारों से जुड़े अपराधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
खालिस्तानी आतंकवाद पर कनाडा का कबूलनामा
कनाडाई सरकार ने हाल ही एक आंतरिक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें उसने यह स्वीकार किया था कि उसकी अपनी धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी समूहों की मौजूदगी और उन्हें भारत के खिलाफ आतंक के लिए कनाडा में फंडिंग कैसे मिलती है. इन समूहों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल SYF शामिल हैं. ये दोनों कनाडा के आपराधिक संहिता के तहत आतंकवादी संगठनों के रूप में सूचीबद्ध हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि अब ये चरमपंथी समूह ज्यादातर व्यक्तियों के छोटे समूहों के माध्यम से काम करते हैं, जो किसी विशिष्ट संगठन से बंधे बिना खालिस्तान मुद्दे का समर्थन करते हैं.