सीरिया में ट्रांजिशनल कैबिनेट संभालेगी देश की बागडोर, बिना चुनाव के ही चुन लिए जाएंगे मंत्री, आखिर क्‍या है अल-शरा सरकार की मंशा  

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Syria Election: सीरिया में असद सरकार का खात्‍मा हुए को एक साल पूरा होने वाला है, लेकिन अभी तक सीरिया में अल-शरा की अंतरिम सरकार द्वारा आम चुनाव नहीं कराए गए हैं. इसी बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि 5 अक्‍टूबर को एक ट्रांजिशनल कैबिनेट के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

बता दें कि इसमे खास बात ये है कि ये चुनाव बिना राजनीतिक दलों के हो रहे हैं. साथ ही ये भी नहीं स्‍पष्‍ट किया गया है कि आम जनता इस चुनाव में कैसे हिस्‍सा लेगी, जिसके चलते इनपर लोकतांत्रिक होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ट्रांजिशनल कैबिनेट का गठन

दरअसल, सीरिया की पीपुल्स असेंबली को HTS के कब्जे के बाद भंग कर दिया गया था. वहीं, अब बिना आम चुनावों के ऐलान के ही ट्रांजिशनल कैबिनेट का गठन किया जा रहा है. जो अगले पांच वर्षो तक देश की बागडोर संभालेगी. जबकि बांग्लादेश में तख्तापलट के 2 साल से भी कम समय में आम चुनाव कराए जा रहे हैं. ऐसे में अल-शरा की मंशा के पीछे भी सवाल उठ रहे हैं.

कैसे चुने जाएंगे मंत्री?

ट्रांजिशनल कैबिनेट के लिए कोई आम चुनाव नहीं होगा. इसमें 210 सांसद होंगे, जिनमें 140 स्थानीय समितियों द्वारा नामित होंगे, जिनकी देखरेख चुनाव आयोग करेगा और 70 सीधे राष्ट्रपति अहमद अल-शरा की ओर से चुने जाएंगे. सीरिया के चुनाव आयोग ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि यह प्रक्रिया 5 अक्टूबर को सीरिया के प्रांतों के चुनावी जिलों में आयोजित की जाएगी. हालांकि इस दौरान आयोग ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि क्या सभी प्रांत इसमें हिस्सा लेंगे या नहीं.

ड्रूज और कुर्द नियंत्रण वाले क्षेत्रों में नहीं होगा चुनाव

वहीं, पिछले महीने के आखिर में सीरिया की शरा सरकार ने बताया था कि सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति के कारण ड्रूज़-बहुल स्वेदा प्रांत और कुर्द-नियंत्रित रक्का और हसाकेह क्षेत्रों में चुनाव में देरी होगी.

बता दें जुलाई में स्वेदा में झड़पें घातक हुई थीं, जिसमें इजराइल कूद पड़ा था और सीरिया में हवाई हमले किए थे. मार्च में अपनाए गए कांसिड्यूशनल डिक्लेरेशन के मुताबिक ट्रांसीजनल संसद का कार्यकाल 30 महीने का होगा. यह स्थायी संविधान के पारित होने और नए चुनाव होने तक अपनी भूमिका निभाएगी.

इसे भी पढें:-रूस के खिलाफ एकजुट हुए यूरोपीय देश, पुतिन के फाइटर जेट को मार गिराने पर बनी सहमति

Latest News

शारदीय नवरात्रः मां संकटा देवी का दर्शन पाकर निहाल हुए भक्त, मंगल की कामना की

Shardiya Navratri: लखीमपुर शहर के बीचो-बीच स्थित प्राचीन संकटा देवी मंदिर भक्तों के आस्था और विश्वास का केंद्र है....

More Articles Like This

Exit mobile version