Kyrgyzstan Violence News: किर्गिस्तान में विदेशी स्टूडेंट के खिलाफ रोष, 4 पाकिस्तानी छात्रों की हत्या; एडवायजरी जारी

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kyrgyzstan Violence News: मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने गए छात्र मुसीबत में फंस गए हैं. यहां लोकल लोग विदेशी छात्रों के साथ मारपीट कर रहे हैं. किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में पाकिस्तान के 4 छात्रों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. जिसके चलते विदेशी छात्रों में डर का महौल बन गया है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा तब भड़की जब कुछ मिस्र के छात्रों ने वहां लूटपाट मचा रहे लोकल चोरों से मारपीट कर ली. जिसके बाद वहां के लोकल लोग मेडिकल की पढ़ाई करने गए अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चुन-चुन कर मारने लगे. इस हमले का सबसे अधिक शिकार पाकिस्तानी छात्र हुए हैं. लोकल लोगों द्वारा की गई विदेशी छात्रों से मारपीट में 4 पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई है.

भारतीय छात्रों को भी खतरा

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग अन्य पाकिस्तानी छात्रों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसे में भारतीय छात्रों की भी जान खतरे में पड़ गई है. क्योंकि, भारतीय और पाकिस्तानी दिखने में एक जैसे लगते हैं, इसलिए भारतीय छात्रों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है. हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने किर्गिस्तान में रहने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. स्थिति फिलहाल शांत है. भारतीय छात्र किसी भी समस्या के लिए 0555710041 नंबर पर संपर्क करें.

 

पाकिस्तान एंबेसी ने नहीं की मदद

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के करीब 10 हजार छात्र किर्गिस्तान में पढ़ते हैं. पाकिस्तानी छात्रों का आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान एंबेसी से मदद की गुहार लगाई लेकिन वहां से भी उन्हें मदद नहीं मिल पाई. हालांकि, बाद में एडवाइजरी जारी कर दी गई कि पाकिस्तानी छात्र सतर्क रहें, बाहर न निकलें और हॉस्टल में ही कैद रहें. इस पूरे मामले पर पाक एंबेसी ने गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि हौसला रखें, हम हालात कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अब पाकिस्तानी छात्रों का कहना है वे अब बिश्केक में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं, उन्हें एंबेसी जल्द से जल्द देश वापस भेजे.

पाकिस्तानी राजदूत को दिया गया मदद का निर्देश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में साझा कर पाकिस्तानी छात्रों को लेकर चिंता जताया है. उन्होंने लिखा, ‘किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को साथ हुई घटना को लेकर चिंतित हूं. मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.’

Latest News

‘जंगलराज’ वाले कपड़ा और चेहरा बदलकर लोगों के बीच फिर से आ रहे हैं: अमित शाह

Bihar Election 2025: बिहार में मौसम साफ होने के बाद रविवार को एक बार फिर विधानसभा चुनाव को लेकर...

More Articles Like This