ललित मोदी को वानुअतु के PM ने दिया तगड़ा झटका, रद्द होगा पासपोर्ट

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lalit Modi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी को वानुअतु के पीएम ने तगड़ा झटका दिया है. प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को ललित मोदी के पासपोर्ट को रद्द करने का आदेश दिया है. बता दें कि वित्‍तीय गड़बड़ी के आरोपी ललित मोदी ने बीते दिनों लंदन के भारतीय दूतावास में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था.

इसी बीच जानकारी सामने आई थी कि ललित मोदी को दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता मिल गई है. हालांकि, अब यहां के पीएम ने ललित मोदी के खिलाफ एक्शन का आदेश दे दिया है. इस तरह ललित मोदी की स्थिति ‘ना घर के रहे ना घाट के’ हो गई है.

पीएम ने आदेश में क्या कहा?

वानुअतु पीएम जोथम नापत ने जारी आदेश में कहा गया है- “मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह श्री मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द करने की कार्यवाही तुरंत शुरू करे.” आदेश में आगे कहा गया- “उनके आवेदन के दौरान की गई इंटरपोल स्क्रीनिंग समेत सभी मानक पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ.

मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने पर्याप्त न्यायिक साक्ष्य की कमी के वजह से ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोधों को दो बार खारिज कर दिया है. ऐसी कोई भी चेतावनी ललित मोदी के नागरिकता आवेदन को स्वतः ही अस्वीकार कर देती.”

पासपोर्ट रखना विशेषाधिकार है, न कि अधिकार- पीएम नापत

पीएम जोथम नापत ने अपने आदेश में कहा- “वानुअतु पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार, और आवेदकों को वैध कारणों से नागरिकता लेनी चाहिए. इनमें से किसी भी वैध कारण में प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास शामिल नहीं है, जो कि हाल ही में प्रकाश में आए तथ्यों से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि ललित मोदी का इरादा यही था.”

ललित मोदी ने इस समय छोड़ा था भारत

साल 2010 में ललित मोदी ने भारत छोड़ दिया था. इसके बाद से कहा जाता है कि अभी वह लंदन में रह रहा है. आईपीएल के अपने कार्यकाल के दौरान  ललित मोदी पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा था. इसके बाद से ही ललित मोदी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित लिस्‍ट में शामिल है.

ये भी पढ़ें :- वैश्विक समुद्री केबल नेटवर्क का प्रमुख केंद्र बन सकता है भारत

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version