Landslide in China: चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गुइसोउ प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे कई लोग मलबे में फंस गए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक चार लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि 17 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं लैंडस्लाइड के बाद से कई इलाकों में बिजली भी नहीं है. जानकारी के अनुसार, पूरे इलाके में बारिश हो रही है.
चार लोगों की मौत
दरअसल, चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में लैंडस्लाइड हो गया. भारी भूस्खलन के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में 17 अन्य लोग अभी भी लापता हैं. इसकी जानकारी चीन के सरकारी मीडिया ने दी है. चीनी सरकारी न्यूज एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, गुरुवार को चांग्शी कस्बे में दो शव बरामद हुए थे, वहीं दो अन्य लोगों के शव पास के ही किंगयांग गांव में मिले.
कई इलाकों में बिजली गुल
वहीं, एक स्थानीय समाचार पत्र के अनुसार, इस घटना के बाद से आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भूस्खलन के चलते जहां कई लोगों की मौत हो गई है तो वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है. इसके अलावा लैंडस्लाइड की वजह से गुओवा कस्बे के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई. किंगयांग गांव इसी कस्बे में स्थित है, जहां से दो शव बरामद मिले हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें :- एलन मस्क की कंपनी ने लॉन्च किए 23 नए Starlink सैटेलाइट, मिलेंगी ये सुविधाएं