Canada: लॉरेंस गिरोह पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी शिकंजा कसने की प्लानिंग की जा रही है. कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की प्रीमियर डेनिएल स्मिथ ने ब्रिटिश कोलंबिया (BC) की अपनी समकक्ष के साथ मिलकर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी और उनके मंत्रिमंडल से लॉरेंस गैंग बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित करने का आग्रह किया है.
मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में अल्बर्टा के 19वें प्रीमियर और यूनाइटेड कंजर्वेटिव पार्टी (UCP) के नेता स्मिथ ने बिश्नोई गिरोह को एक वैश्विक आपराधिक संगठन बताया, जो हिंसा, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और लक्षित हत्याओं जैसे अपराधों में शामिल है.
गिरोह की पहुंच में है पूरी दुनिया
अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार सक्रिय संगठित अपराध समूहों द्वारा उत्पन्न बढ़ते खतरे पर प्रकाश डालते हुए स्मिथ ने कहा कि गैंग की गतिविधियां कोई सीमा नहीं जानतीं और किसी सीमा का सम्मान नहीं करतीं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क है जो हिंसा, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और लक्षित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। इसकी पहुंच वैश्विक है, और इसका इरादा आपराधिक और हिंसक है. स्मिथ ने कहा कि अल्बर्टा एक स्पष्ट संदेश देना चाहता है: आपका यहां स्वागत नहीं है.
आतंकी संगठन घोषित होने से कार्रवाई करने में होगी आसानी
डेनिएल स्मिथ ने कहा कि लॉरेंस गैंग को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित करने से एजेंसियों का खास शक्तियां मिलेंगी, जिससे कानून भंग करने वालो पर कार्रवाई करने में आसानी होगी. ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने जून में ओटावा से इसी तरह का आग्रह किया था. बता दें, बिश्नोई गैंग केवल भारत ही नहीं, बल्कि ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा में भी जबरन वसूली, धमकी जैसे अपराधों में संलिप्त है.
कितना खतरनाक है बिश्नोई गैंग
लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक संगठित अपराधी समूह है जिसका नेतृत्व कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई करता है. इस गैंग का प्रभाव भारत के कई राज्यों के साथ कनाडा और अमेरिका तक फैला हुआ है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अनुसार, इस गैंग में 700 से अधिक शूटर शामिल हैं, जो जबरन वसूली, हत्या, हथियार तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.
ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश में जुलाई में फिर से बवाल, सड़कों पर उतरे हसीना के लड़ाकों ने फूंक दी पुलिस की गाड़ी