बांग्लादेश में जुलाई में फिर से बवाल, सड़कों पर उतरे हसीना के लड़ाकों ने फूंक दी पुलिस की गाड़ी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश में पिछले साल विद्रोह की वजह से शेख हसीना को पीएम पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था. वहीं ठीक एक साल बाद जुलाई महीने में बांग्‍लादेश में फिर बवाल शुरू हो गया है. हालांकि, इस बार परिदृश्‍य बदला हुआ है. अब शेख हसीना के लड़ाकों ने ही यूनुस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. बांग्लादेश के गोपालगंज इलाके में शेख हसीना के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी है. हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

यूनुस सरकार के विरोध में निकाली रैली

द डेली स्टार के अनुसार, बुधवार (16 जुलाई) को बांग्लादेश छात्र लीग के कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज में एक रैली निकाली. इसी रैली में पुलिस पहुंची, जिस पर बवाल मच गया. देखते ही देखते लीग के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी.

मालूम हो कि बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी और उनसे जुड़े सभी शाखाओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी बांग्लादेश छात्र आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने यह रैली निकाली है. यूनुस सरकार के विरोध में यह रैली निकाली गई है. पूर्व पीएम शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है.

पुलिस की गाड़ी पर पेट्रोल बम से हमला!

बता दें कि हाल ही में शेख हसीना ने बांग्लादेश में अपने समर्थकों से बात की थी. शेख हसीना का कहना था कि बांग्लादेश में कट्टरपंथ हावी है और उनके लोगों पर अत्‍याचार किया जा रहा है. शेख हसीना ने लोगों से लड़ाई न रोकने की अपील की थी.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को रैली में लीग के कार्यकर्ता पेट्रोल बम लेकर पहुंचे थे. जैसे ही विरोध की स्थिति बनी, वैसे ही कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी पर बम फेंक दिया. गाड़ी वहीं पर खाक हो गई है. हमले की वजह से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

हमले की टाइमिंग को लेकर सवाल

शेख हसीना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जो हमला किया है, उसके समय को लेकर सवाल उठ रहा है. दरअसल, 16 जुलाई से एनसीपी समेत कई पार्टियां जुलाई विद्रोह के एक साल पूरे होने पर जश्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. ऐसे में जिस तरीके से यह हमला हुआ है, उससे सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश के अंतरिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने बीबीसी बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरीके से शेख हसीना के लोग सक्रिय हो रहे हैं, वो चिंताजनक है. बांग्लादेश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे और यहां इससे तनाव बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें :- भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में डेयरी बना विवाद का केन्द्र, जानें क्या है पूरा मामला

 

 

 

 

 

 

Latest News

भारत एवं कनाडा साथ मिलकर कार्य करें तो विश्व में शांति व सद्भावना संभव: आचार्य लोकेश मुनिजी

New Delhi/Canada: कांसुलेट जनरल मासाकुई रुंगसंग ने जैन सेंटर ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया द्वारा आयोजित 9वें प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह में...

More Articles Like This