लॉड्ज की गवर्नर ने PM मोदी की पोलैंड यात्रा को बताया महत्वपूर्ण, बोलीं- ‘भारत हमारा महान साझेदार’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Poland Ties: लॉड्ज की गवर्नर डोरोटा रिल (Dorota Rill) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड यात्रा को महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, पोलैंड भारत को व्यापार और अन्य सहयोग के लिए एक महान साझेदार के रूप में देखता है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) आज, 21 अगस्‍त से पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. डोरोटा रिल ने कहा कि पोलैंड से कई व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल नियमित रूप से भारत जाते हैं. उन्‍होंने कहा कि ‘हम इंफोसिस जैसे उत्कृष्ट उदाहरण देखते हैं, जो क्षेत्र में 3000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है और 200 से अधिक भारतीय एमएसएमई को रोजगार देता है.

लॉड्ज के उप-महापौर ने पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा को लेकर जताया उत्साह

वहीं, लॉड्ज के उप-महापौर एडम पुस्टेलनिक ने भी पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा को लेकर उत्साह जताया. उन्‍होंने कहा, पीएम मोदी के पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ चर्चा करने की उम्मीद है. एडम पुस्टेलनिक ने कहा कि पीएम मोदी के पोलैंड आने पर मैं पूछूंगा कि हम भारत के लिए क्या कर सकते हैं और हम अपने आपसी संबंधों और विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं. मेरा मानना है कि यह यात्रा हाल के दिनों में सबसे महत्वपूर्ण में से एक है और मुझे इसके नतीजों से बहुत उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़े: ‘ट्रंप खुद हारे हुए हैं…’, कमला हैरिस को कमान सौंपने के बाद बाइडेन ने लगाई ट्रंप को लताड़

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version