यात्री ने ‘अल्लाहु अकबर’ के लगाए नारे, ग्लासगो जा रही ईजीजेट फ्लाइट को बम से उड़ाने की दी धमकी

Must Read

Luton to Glasgow Flight : वर्तमान समय में ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईजीजेट की एक फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच गया. विमान के उड़ान भरने के बीच ही एक 41 वर्षीय यात्री ने चिल्लाकर विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी. इसके साथ ही धमकी के साथ उसने “अमेरिका मुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद” और “अल्लाहु अकबर” जैसे नारे भी लगाए. बता दें कि यह घटना ईजीजेट की उड़ान संख्या EZY609 में हुई.

धमकी देने वाले व्‍यकित को किया गिरफ्तार

ग्‍लासगो में विमान के लैंडि़ग के बाद  पुलिए ने धमकी देने वाले यात्री को गि‍रफ्तार कर लिया. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स का कहना हे कि स्कॉटलैंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि धमकी देने वाले 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो अभी भी हिरासत में है और पूछताछ भी जारी है.

विमान की करना पड़ी आपातकालीन लैंडिंग

बता दें कि यात्री के इस अभद्र व्यवहार के कारण पायलट को आपातकालीन लैंडिंग प्रोटोकॉल लागू करना पड़ा. इस दौरान एयरलाइन ने जानकारी देते हुए कहा कि विमान में सवार लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया. ऐसे में विमान में एक यात्री ने बताया कि “वह व्‍यक्ति शौचालय से बाहर आते ही अपने हाथों को सिर के ऊपर उठाकर ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाने लगा. फिर उसने कहा, ‘मेरे पास बम है, मेरे पास बम है.’ उसकी यह बात सुनकर लोगों को लगा वह मजाक कर रहा है लेकिन कुछ समय बाद लोग उसकी बातों से भ्रमित होने लगे. बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा करने के लिए स्कॉटलैंड में हैं.’’

विमान को क्रैश करने की दी धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर सामने आयी है कि भारत में भी एक विमान में क्रू को धमकी देने का मामला सामने आया था. बता दें कि यह घटना लगभग एक महीने पहले हुई थी,  जब एक महिला डॉक्टर ने बेंगलुरु से सूरत जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में प्रतिबंधित क्षेत्र में अपना सामान रखने को लेकर हंगामा किया था. इसके साथ ही उसने विमान को क्रैश करने की भी धमकी दी.

इसे भी पढ़ें :- China Landslide: चीन में भारी बारिश से भूस्खलन, 4 लोगों की मौत, 8 लापता, बचाव कार्य जारी

Latest News

12 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This