TMC सांसद ने पिनाकी मिश्रा से जर्मनी में रचाई शादी, अमेरिकी अखबार एजेंसी ने किया खुलासा, दी ये हेडलाइन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की दो बार की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने  गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. इस बात का खुलासा एक अमेरिकी अखबार एजेंसी ने किया है. समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में टीएमसी सांसद के शादी के बारे में बताते हुए कहा कि आप इसे दूसरा ऑपरेशन सिंदूर कह सकते हैं, क्योंकि पार्टी और खुद सांसद ने कृष्णानगर की सांसद की शादी के बारे में पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. शादी के बारे में पूछे जाने पर एक अन्य तृणमूल सांसद ने कहा कि उन्‍हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

हालांकि अमेरिकी समाचार एजेंसी द्वारा प्राप्त एक तस्वीर में महुआ मोइत्रा को जर्मनी में मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है, वह सोने के गहनों से सजी हुई नजर आ रही हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि  महुआ मोइत्रा ने 3 मई को पिनाकी मिश्रा से शादी की. पिनाकी मिश्रा बीजू जनता दल के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने पुरी से लोकसभा सांसद के रूप में कार्य किया है.

जय अनंत देहाद्राय के साथ रिश्ते में रहीं मोइत्रा

बता दें कि सबसे मुखर सांसदों में से एक, महुआ मोइत्रा ने पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से शादी की थी, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया. वह लगभग तीन साल तक अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राय के साथ रिश्ते में रहीं. हालांकि बाद में उन्‍होंने अनंत को धोखे देने वाला पूर्व एक्स कहकर संबोधित भी किया था.

टीएमसी सांसद पर लगे ये आरोप

टीएमसी सांसद महुआ माइत्रा पर व्यवसायी गौतम अडानी के खिलाफ उनके एक व्यापारिक प्रतिद्वंद्वी द्वारा उकसाए जाने पर सवाल उठाने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद जब नवंबर 2023 में संसद उन्हें निष्कासित करने की दिशा में आगे बढ़ रही थी, तब महुआ ने कहा था कि पुरुषों के प्रति मेरी पसंद बहुत खराब है.

इसे भी पढें:-उड़ीं कई घरों की छतें, गिरे पेड़, रायनएयर के विमान की आपात लैंडिंग… जर्मनी में भीषण तूफान का कहर, नौ लोग घायल

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डाक-बंगले में सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले- जल्द होगा आइएसबीटी का शिलान्यास

Ballia: जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को डाक-बंगले में जनसमस्याओं को सुना...

More Articles Like This