Trains Accident: चेक गणराज्य में बड़ा रेल हादसा, यात्री और कार्गो ट्रेन की टक्कर, 4 की मौत; कई घायल

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Train Accident in Czech Republic: चेक गणराज्य में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है. जहां पारडुबिस में एक यात्री ट्रेन से कार्गों ट्रेन की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कम से कम 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर बचाव दल की टीम पहुंच गई. फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है.

दरअसल, यह घटना बुधवार देर रात प्राग से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व पारडुबिस में हुआ. चेक गणराज्य के गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि इस दुर्घटना में कम से कम 23 यात्री घायल हुए हैं. वहीं, 4 लोगों की मौत हुई है. इस घटना पर चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने शोक व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पीएम ने जताया दुःख

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पारडुबिस के गवर्नर मार्टिन नेटोलिकी ने कहा कि इसका संचालन रेल कंपनी रेजियोजेट द्वारा किया जाता था. “रेजियोजेट ट्रेन और कार्गों ट्रेन के बीच आमने-सामने की टक्कर में कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. वहीं, चेक गणराज्य के पीएम फियाला ने कहा, “पारडुबिस में दो ट्रेनों की टक्कर एक बड़ा दुर्भाग्य है. हम सभी पीड़ितों और घायलों के बारे में सोच रहे हैं.” प्रधानमंत्री पेट्र फियाला ने दुर्घटना को एक बड़ी त्रासदी बताया और मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.


मुख्य रेल लाइन बंद

गृह मंत्री विट रकुसन ने बताया कि यात्री रेलगाड़ी निजी कंपनी ‘रेजियोजेट’ की थी. परिवहन मंत्री मार्टिन कुप्का ने बताया कि प्राग और देश के पूर्वी भाग के बीच प्रमुख रेल लाइन पर परिचालन को बंद करना पड़ा है, अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं.

ट्रेन में सवार थे 300 से अधिक यात्री

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के समय ट्रेन 300 से अधिक यात्री सवार थे. यह यात्री ट्रेन वाकिया की सीमा के करीब पश्चिमी यूक्रेनी शहर चोप की ओर जा रही थी. वहीं, मालगाड़ी कैल्शियम कार्बाइड ले जा रही थी. इस दौरान पारडुबिस में यह दुर्घटना हुई. गनीमत रही की मालगाड़ी में आग के दो डिब्बे खाली थे जिसकी वजह से कोई रिसाव नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This

Exit mobile version