व्हाइट हाउस में ट्रंप संग डिनर कर सुर्खियों में आई मल्लिका शेरावत, बोलीं-वह पल मेरे लिए बेहद ग्रेटफुल!

Must Read

Mumbai: अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति के साथ फोटो खींचवाना भी बडी मानी जाती है. ऐसे में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इनदिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर में सुर्खियों में आ गई हैं. यह बात खुद एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने बताई है. मल्लिका शेरावत को हाल ही में ट्रंप द्वारा आयोजित व्हाइट हाउस क्रिसमस डिनर में शिरकत करने का मौका मिला. मल्लिका को इस विशेष कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल इनविटेशन मिला था और उन्होंने इस अनुभव को बेहद खास और अविश्वसनीय बताया.

पहन रखी थी पिंक कलर की खूबसूरत स्लिप ड्रेस

मल्लिका ने सोशल मीडिया पर व्हाइट हाउस में अपने डिनर का अनुभव साझा किया. उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत स्लिप ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें हल्का शेड लाइट पिंक में बदलता नजर आ रहा था. इसके साथ उन्होंने व्हाइट फर की जैकेट ओढ़ी थी और लाइट नेचुरल वेव्स वाले बालों और सिंपल क्लच के साथ अपने लुक को पूरा किया. मल्लिका ने इनविटेशन पत्र और कार्यक्रम में ट्रंप के भाषण के वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए.

डिनर में इनवाइट होना बिल्कुल अविश्वसनीय

मल्लिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि व्हाइट हाउस के क्रिसमस डिनर में इनवाइट होना उनके लिए बिल्कुल अविश्वसनीय था. इसके लिए वह बेहद ग्रेटफुल हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने अपने फैंस के साथ यह खास पल साझा किया. मल्लिका ने 2003 में गोविंद मेनन की फिल्म ख्वाहिश से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्हें असली पहचान 2004 में अनुराग बसु की फिल्म मर्डर से मिली. जिसमें उनके को-स्टार इमरान हाशमी और अश्मित पटेल थे.

इन फिल्मों में किया काम

इसके बाद उन्होंने प्यार के साइड इफेक्ट्स (2006), वेलकम’ (2007), डर्टी पॉलिटिक्स (2015) और आरके/आरके (2022) जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें आखिरी बार राज शांडिल्य की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया, जिसमें राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी और विजय राज भी थे.

इसे भी पढ़ें. ‘बंगाल में भी होगा जंगलराज का खात्मा, बिहार चुनाव के नतीजों ने… ‘, नदिया की रैली में बोले PM मोदी

 

 

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This