जुकरबर्ग को झटका, 1 अरब डॉलर के ऑफर को इस शख्स ने ठुकराया..?

Meta AI : मार्क जुकरबर्ग के 1 अरब डॉलर यानी लगभग 8700 करोड़ रुपये का शख्स ने ऑफर ठुकरा दिया.  इससे अपने कंपनी को नंबर वन बनाने की होड़ में जुटे जुकरबर्ग को झटका लगा है. युवक अमेरिका की एक AI कंपनी Thinking Machines Lab में काम करता है, जो मीरा मुराती की एक स्टार्टअप कंपनी है. बताया जा रहा है कि मीरा की इस स्टार्टअप कंपनी ने 2 अरब डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, करीब 17 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की फंडिंग जुटा ली है.

जुकरबर्ग Meta AI कंपनी पर काफी इंवेस्टमेंट भी कर रहे हैं

दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने Meta AI कंपनी बनाया है. काफी इंवेस्टमेंट भी कर रहे हैं. अब उन्होंने अपने नए AI डिपार्टमेंट Superintelligence Lab के लिए कई दिग्गजों को हायर भी करना शुरू कर दिया है. अपनी इस लैब में उन्होंने दुनियाभर के एक्सपर्ट्स को नौकरी पर रखा है. मीरा मुराती OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) रह चुकी हैं. Thinking Machines की फाउंडर मीरा मुराती ने अब खुलासा किया है कि Meta ने उनकी टीम को अरबों डॉलर के ऑफर दिए थे, ताकि वे Meta की नई Superintelligence Lab में शामिल हो जाएं, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उनकी पूरी टीम ने इस भारी-भरकम ऑफर्स को भी ठुकरा दिया.

Meta ने टीम को अरबों डॉलर के दिए थे ऑफर

मीरा मुराती OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) रह चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, Thinking Machines की फाउंडर मीरा मुराती ने अब खुलासा किया है कि Meta ने उनकी टीम को अरबों डॉलर के ऑफर दिए थे, ताकि वे Meta की नई Superintelligence Lab में शामिल हो जाएं, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उनकी पूरी टीम ने इस भारी-भरकम ऑफर्स को भी ठुकरा दिया.

कंपनी के किसी भी शख्स ने कोई ऑफर स्वीकार नहीं किया

वहीं, मीरा ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी टीम को अरबों डॉलर के ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन उनकी कंपनी के किसी भी शख्स ने कोई ऑफर स्वीकार नहीं किया है. हालांकि, दूसरी ओर Meta के निदेशक एंडी स्टोन का कहना है कि उनकी ओर से कुछ ही लोगों को ऑफर दिया गया था और ये वाकई एक बड़ा ऑफर था. मीरा मुराती ने जो भी दावे किए हैं उनमें पूरी तरह कोई सच्चाई नहीं है.

 

More Articles Like This

Exit mobile version