मार्क जुकरबर्ग की फेसबुक लोगो वाली पुरानी हुडी नीलाम, उम्मीद से ज्यादा लगी कीमत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mark Zuckerberg Old Hoodie: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक पुरानी हुडी नीलाम हुई है. पिछले हफ्ते जुकरबर्ग की हुडी नीलामी में 5,000 डॉलर यानी 13,09866 रुपए से अधिक में बिकी है. बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक‍, ये हुडी फेसबुक के शुरुआती दिनों की है, जिस पर मेटा के संस्थापक जुकरबर्ग का एक हस्‍तलिखित नोट भी है. फेसबुक स्टेशनरी पर नोट लिखा गया था और खरीददार के पास गया था, जिसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि हुडी के नीलामी के मि‍ले रकम स्‍कूली बच्‍चों के लिए खर्च  किया जाएगा.

फेसबुक हुडी नीलाम

फेसबुक संस्‍थापक करोड़ों की संपत्ति के मालिक होते हुए भी काफी साधारण रहते हैं. वह फैशन के बजाय आराम को ज्‍यादा तवज्‍जो देते हैं. इसी बीच उनकी फेसबुक लोगो वाली पुरानी हुडी नीलाम हुई है. जिसकी कीमत हैरान करने वाली है. मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक, नीलाम हुआ हुडी उनके पसंदीदा पुराने स्कूल के फेसबुक हुडीज़ में से एक है. जुकरबर्ग ने कहा कि शुरुआती दिनों में मैंने इसे हर समय पहना करता था. यहां तक ​​कि इसकी आंतरिक परत पर हमारा मूल मिशन वक्तव्य भी है, आनंद लेना.

किसने की नीलामी?

मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की हुडी को जूलियन्स ऑक्शन्स ने बीते गुरुवार को “स्पॉटलाइट: हिस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी” नीलामी के हिस्से के रूप में बेचा. अनुमान लगाया गया था कि हुडी की कीमत $1,000 से $2,000 के बीच होगी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह अनुमान से कहीं आगे निकल गया और आखिरकार 15,875 डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपये में बिका। इस हुडी के लिए 22 बोलियां मिलीं.

जुकरबर्ग ने नियमित रूप से पहनी थी हुडी

माना जाता है कि मार्क जुकरबर्ग ने साल 2010 में नियमित रूप से हुडी पहनी थी, यही वह साल था जब उन्हें टाइम पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया था. इस हुडी को फेसबुक के सह-संस्थापक, मार्क जुकरबर्ग ने 2010 के दौरान कई अवसरों पर पहना था.

उसी साल पुरस्कार विजेता जीवनी नाटक द सोशल नेटवर्क (कोलंबिया पिक्चर्स, 2010) की रिलीज देखी गई थी और साथ ही उसी साल जब जुकरबर्ग टाइम मैगजीन के कवर पर पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर दिखाई दिए थे. जानकारी के अनुसार, नीलामी से मिले रकम का इस्‍तेमाल टेक्सास में स्कूली बच्चों पर किया जाएगा.  खर्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें :- जॉर्डन में सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, सीमा पार करने की कर रहा था कोशिश

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच PM मोदी से मिले CM उमर अब्दुल्ला, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली पहलगाम आतंकी हमले के तनाव के बीच शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में प्रधानमंत्री...

More Articles Like This

Exit mobile version