वेनेजुएला के बाद मैक्सिको पर हमला करेंगे ट्रंप, क्या US के सामने टिकेगी इस देश की सेना?

Must Read

Maxico : इस साल की शुरुआत में वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप एक और लैटिन अमेरिकी देश को धमका रहे हैं. बता दें कि वेनेजुएला के बाद मैक्सिको को ट्रंप ड्रग कॉर्टेल्स पर लैंड स्ट्राइक की धमकी दी है. उन्‍होंने ये भी कहा कि ड्रग कॉर्टेल्स ही मैक्सिको को चला रहे हैं, ऐसे में अमेरिका को कुछ करना पड़ेगा. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने मैक्सिको के साथ कोलंबिया और क्यूबा को भी धमकाया है. इसके साथ ही ट्रंप के इस बयान को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने मैक्सिको की संप्रभुता का उल्लंघन बताया है. इतना ही नही बल्कि सोशल मीडिया के एक्‍स पर ट्रंप की धमकी की चर्चा है, जिसमें कहा गया है कि मैक्सिको पर हमला होने की आशंका है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, मैक्सिको की सशस्त्र सेनाएं मुख्य रूप से देश में सुरक्षा, ड्रग कार्टेल्स से लड़ाई और प्राकृतिक आपदाओं में मदद के लिए काम करती हैं. साथ ही ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 के अनुसार मैक्सिको की आर्मी दुनिया में 32वें स्थान पर है.

मैक्सिकन आर्मी में लगभग 4.12 लाख एक्टिव सैनिक

जानकारी के मुताबिक, मैक्सिकन आर्मी में लगभग 4.12 लाख एक्टिव सैनिक हैं और इसमें थल सेना, वायु सेना और नेवी भी शामिल है. बता दें कि थल सेना में करीब 2.61 लाख सैनिक हैं. मैक्सिको की सेना का सालाना बजट लगभग 10 अरब डॉलर है, जो कि अमेरिका की तुलना में बेहद कम है.

बख्तरबंद वाहन और लड़ाकू विमान

मीडिया रिपोर्ट के दौरान मैक्सिकन आर्मी के पास लिमिटेड संख्या में टैंक हैं. इसके साथ ही करीब 100-200 बख्तरबंद वाहन और लड़ाकू विमान हैं. बताया जा रहा है कि सेना का फोकस बड़े युद्ध की बजाय घरेलू सुरक्षा पर ज्यादा रहता है. क्‍योंकि ड्रग कार्टेल्स से लड़ाई में सेना को संसाधनों की वजह से मुश्किलें आती हैं. फिलहाल वो दुनिया के बाकी देशों से लड़ने में सक्षम नहीं है.

अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी करते हैं मैक्सिको के कार्टेल्स

इसके साथ ही मैक्सिको के कार्टेल्स अमेरिका में फेंटानिल की तस्करी करते हैं, जिसके कारण हर साल हजारों अमेरिकियों की मौत हो जाती है. इस मामले को लेकर ट्रंप का कहना है कि मैक्सिकन सरकार कार्टेल्स पर रोक नहीं लगा पा रही है और ट्रंप इन ड्रग कार्टेल्स को आतंकवादी संगठन मानते हैं और इसलिए उन्हें खत्म करने के लिए वो सैन्य कार्रवाई करना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें :- विदेश मंत्री S Jaishankar का जन्मदिन आज, PM मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

Latest News

पिंपरी-चिंचवड पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: साइबर ठगों से वसूले 18.5 करोड़, अवैध हथियारों की जब्ती में टूटा 6 वर्ष का रिकॉर्ड

पिंपरी-चिंचवड पुलिस द्वारा जारी 2025 के अपराध आंकड़ों में अवैध हथियारों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, साइबर...

More Articles Like This