अमेरिका की फर्स्ट लेडी के डिजिटल अवतार ने मचाया तहलका, मेलानिया ट्रंप ने शेयर किया अपना AI जनरेटेड VIDEO

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Melania Trump: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हालांकि वो AI-जनरेटेड है, जिसे मेलानिया ने खुद सोशल मीडिया पर साझा किया है. मेलानिया द्वारा शेयर की गई अपनी AI-जनरेटेड वीडियो से अब सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई है.

मेलानिया का यह क्लिप पहले @TrueMELANIAmeme नामक आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट की गई थी. बाद में इसे मेलानिया ने खुद अपने एक्स हैंडल से रीपोस्ट किया. ऐसे में माना जा रहा है कि यह ट्रंप परिवार की डिजिटल रणनीति में एक नए चरण की शुरुआत को दर्शाता है.

ट्रंप भी करते हैं एआई पोस्ट

यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भी कई AI आधारित पोस्ट और वीडियो शेयर की गई है. इससे जाहिर होता है कि किस तरह तकनीक और राजनीति आज की संचार शैली में गहराई से जुड़ते जा रहे हैं.

मेलानिया ने लिखा, “इनटू द फ्यूचरवीडियो

बता दें कि मेलानिया ने अपने इस शॉर्ट वीडियो का शीर्षक Into The Future दिया है. इसमें मेलानिया ट्रंप का एक डिजिटल अवतार पिक्सल्स से उभरता हुआ दिखाई देता है. वह पलकें झपकाती हैं और फिर ट्रंप टॉवर के आलीशान इंटीरियर में दिखाई देती हैं. वीडियो में मेलानिया गहरे रंग की औपचारिक पोशाक में हैं, उनके विशिष्ट हाइलाइटेड हेयरस्टाइल इसमें चार चांद लगा रहे हैं.

क्रिप्टोकरेंसी से वीडियों का कनेक्‍शन

इस वीडियों के जारी होने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि यह मीम मेलानिया ट्रंप की क्रिप्टोकरेंसी “$MELANIA”से जुड़ा है, जिसका उद्देश्य तकनीक, फैशन और राजनीति को मिलाकर उनका ब्रांड बनाना है. वहीं, उपयोगकर्ताओं ने इस पर अपनी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह भविष्य जैसा महसूस होता है, लेकिन थोड़ा अजीब भी-जैसे राजनीति अब वीडियो गेम बन रही हो.”

एक अन्य ने कहा कि “सच कहूं तो यह कूल लग रहा है, और मेलानिया की हमेशा से एक शालीन छवि रही है, यह वीडियो उसी से मेल खाता है.” एक ने टिप्पणी की कि  “AI वर्जन कुछ ज़्यादा ही परफेक्ट लग रहा है.” एक और ने लिखा, “यह रोचक है लेकिन थोड़ा भ्रमित करने वाला भी-मैं समझ नहीं पा रहा कि इसका मकसद क्या है.”

इसे भी पढें:-जाहंगीर आलम के बयान पर भारत का पलटवार, ‘पहले अपने अंदर झांके यूनुस सरकार…’

Latest News

ब्रिटिश PM के मुंबई दौरे से पहले भारत-UK ने क्वांटम कंप्यूटिंग पर किया बड़ा समझौता, जानिए क्या होगा इससे फायदा

India-UK quantum computing agreement: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जल्‍द ही भारत आने वाले है, लेकिन उनके इस दौरे...

More Articles Like This

Exit mobile version