‘मैं किसी से ऑर्डर नहीं लेती’, मस्क के साथ रिश्तों पर जॉर्जिया मेलोनी ने दी सफाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Meloni-Musk: इस दिनों इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और अमेरिकी टेक बिलेनियर एलन मस्क के बीच की दोस्‍ती को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे है, जिसे लेकर मेलोनी ने करारा जवाब दिया है. उन्‍होंने इटली की संसद में कहा है कि वो उन क्षेत्रों में प्रभावित नहीं होंगी, जहां उनके आर्थिक हित हैं.

मेलोनी ने मस्क के साथ अपनी दोस्ती का बचाव करते हुए उन्होंने कहा है कि वह एलन मस्क की दोस्त हो सकती हैं साथ ही अंतरिक्ष में निजी गतिविधि को विनियमित करने के उद्देश्य से एक नया कानून बनाने वाली पहली इतालवी सरकार की प्रमुख हो सकती हूं.

कई लोगों के साथ अच्‍छें संबंध

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रसेल्स में हाल ही में एक संसदीय सत्र को संबोधित करते हुए मेलोनी ने कहा कि उन्हें स्वतंत्रता है और वह उन क्षेत्रों से प्रभावित नहीं होंगी जो अरबपति के विशाल आर्थिक साम्राज्य से संबंधित हैं. उनके कई लोगों के साथ ‘अच्छे रिश्ते’ हैं, लेकिन वह ‘किसी से ऑर्डर नहीं लेतीं’.

मेलोनी ने मस्‍क के साथ की कई बैठकें

बता दें कि साल 2022 में इटली में सत्ता में आने के बाद मेलोनी ने एलन मस्क के साथ लगातार कई बैठकें की, जिनका मकसद यूरोपीय राष्ट्र के लिए निवेश आकर्षित करना बताया गया है. दरअसल, इतालवी सरकार ने हाल ही में एक रूपरेखा को मंजूरी दी है जो विदेशी कंपनियों के लिए इटली में काम करने का मार्ग प्रशस्त करेगी.

मेलोनी ने अपने पूर्ववर्तियों पर किया कटाक्ष

रिपोर्ट की मानें तो इस ढांचे से 7.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर उत्पन्न होने की संभावना है. इसी बीच मेलोनी ने अपने पूर्ववर्तियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले इतालवी नेता जो सोचते थे कि उनके एक विदेशी नेता के साथ अच्छे संबंध हैं, यहाँ तक कि दोस्ती भी है, उन्हें दूसरों का अनुसरण करना होगा.

पहले भी चर्चा में आए थें दोनों के रिश्‍ते

बता दें कि मेलोनी और मस्‍क की दोस्ती इससे पहले भी चर्चा का विषय रही हैं. दरअसल, मस्क ने पिछले सितंबर में एक रोमांटिक रिश्ते से उस वक्‍त इंकार किया था, जब उनकी एक-दूसरे को निहारते तस्वीरें वायरल हुई थी. दरअसल, दोनों न्यूयॉर्क में एक ब्लैक-टाई कार्यक्रम में थे जहां मस्क ने मेलोनी को एक पुरस्कार प्रदान किया था.

इसे भी पढें:-इजरायल के शोधकर्ताओं ने की सदियों पुरानी खेती की खोज, जल संकट की समस्याओं का समाधान निकालेगी ‘इस्लामिक तकनीक’

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version