मेक्सिको में बारिश और भूस्‍खलन का कहर; 27 की मौत कई लापता, राहत-बचाव के लिए 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mexico Rain: मेक्सिको में आसमानी आफत ने कहर मचाया हुआ है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. बारिश के वजह से अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, मूसलाधार बारिश के वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ. साथ ही कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है, जिससे लोग अंधेरे में रहने का मजबूर है. कई नदियां उफान पर हैं, कई इलाकों में सड़कों पुरी तरह से लबालब है. हर तरफ तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. गाड़ियां पानी में डुबी हुई हैं.

सैकड़ों घर तबाह

हिदाल्गो राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, इस आपदा में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 हजार से ज्यादा घरों, सैकड़ों और स्कूलों को नुकसान पहुंचा है. प्यूब्ला राज्य के गवर्नर अलेजांद्रो आर्मेंटा ने बताया कि बारिश के वजह से 9 लोगों की मौत हुई है, ज्यादातर भूस्खलन जैसी घटनाओं में, जबकि 5 लोग लापता हैं. वहीं वेराक्रूज राज्य में दो और लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है.

राहत और बचाव अभियान जारी

इसके अलावा, राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही ये भी कहा है कि हम प्रभावित लोगों की मदद करने, सड़कों को खोलने और बिजली सेवाएं बहाल करने का काम कर रहे हैं. इस बीच सुरक्षा और बचाव का काम जारी है. इस दौरान उन्‍होंने राहतकर्मियों की तस्वीरें साझा कीं, जो घुटनों तक पानी में उतरकर राहत सामग्री पहुंचा रहे थे.

वहीं, नौसेना द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में एक अधिकारी को पोजा रीका शहर में गर्दन तक पानी में डूबे रास्तों से गुजरते हुए फंसे लोगों की तलाश करते देखा गया. यहां भारी बारिश और काजोनेस नदी के उफान से शहर का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है.

5 हजार से ज्यादा जवान तैनात

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसने 5,400 से अधिक जवानों को राहत, निगरानी, निकासी और सफाई कार्यों में लगाया है. इसी बीच, रेमंड और प्रिसिला नामक तूफान भी बाजा कैलिफोर्निया प्रायद्वीप और देश के पश्चिमी प्रशांत तटीय इलाकों में भारी बारिश की वजह बन रहे हैं.

बारिश का नया रिकॉर्ड दर्ज

इस प्राकृतिक आपदा को लेकर राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा समन्वयक लौरा वेलास्केज ने बताया कि प्रभावित राज्यों में भूस्खलन, नदियों का उफान और सड़कों के धंसने जैसी घटनाएं हुई हैं. बता दें कि मेक्सिको इस साल असामान्य रूप से भारी वर्षा झेल रहा है. राजधानी मेक्सिको सिटी में बारिश का इस साल नया रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

इस बीच, तूफान रेमंड भी देश के प्रशांत तट के पास स्थित है और उत्तर दिशा में बढ़ते हुए भारी वर्षा करा रहा है, जिससे चियापास, ग्युरेरो, ओआक्साका और मिचोआकान राज्यों में भी नुकसान होने की खबरे सामने आ रही है.

इसे भी पढें:-TTP ने काबुल में एयरस्ट्राइक का लिया बदला, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में किया भीषण आत्मघाती हमला, 50 पुलिसकर्मियों के मौत की आशंका

Latest News

तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यकर्ताओं को…, ट्रंप के गाजा प्लान को शहबाज के सपोर्ट करने पर पाकिस्तान में मचा बवाल

Pakistan : पंजाब में Tehreek-e-Labbaik Pakistan (TLP) और पुलिस के बीच जारी हिंसक संघर्ष में कम से कम 11...

More Articles Like This

Exit mobile version