Global Aviation Report on MH17 Crash: यूक्रेनी क्षेत्र में साल 2014 में मलेशियाई विमान हादसा हुआ था. अब इस हादसे की जांच में ग्लोबल एविएशन काउंसिल ने बड़ा खुलासा किया है. ग्लोबल एविएशन ने MH17 विमान को मार गिराने के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. मंगलवार को ग्लोबल एविएशन काउंसिल ने कहा कि एक दशक से पहले यूक्रेन के हवाई क्षेत्र उड़ रहे मलेशियाई एयरलाइंस की प्लेन नं 17 को मार गिराने के लिए रूस जिम्मेदार है.
Russia DID down Malaysian Airlines flight MH17 over Ukraine killing 298 passengers and crew in 2014 atrocity, UN aviation body rules https://t.co/w4CeXyBOoq pic.twitter.com/RqLMq5nOGq
— Anonymous Hispano (@anonopshispano) May 13, 2025
पीड़ित परिवारों को मिल सकता है इंसाफ
इस विमान हादसे में 298 लोगों की मौत हो गई थी. ग्लोबल एविएशन ने कहा कि इस रिपोर्ट के आने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को इंसाफ मिलने की उम्मीद बढ़ी है. इसके साथ ही उनको मुआवजा मिलने की संभावना अब पहले से ज्यादा हो गई है. हालांकि रूस ने अपनी ओर से इस रिपोर्ट को खारिज किया है और रूस ने मलेशियाई विमान दुर्घटना में अपना हाथ होने से इंकार किया है.
हालांकि डच नेतृत्व वाली एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने साल 2016 में कहा कि ऐम्स्टर्डैम से कुआलालंपुर जाने वाले विमान को 17 जुलाई 2014 को यूक्रेनी क्षेत्र में मार गिराया गया था, इस क्षेत्र पर अलगाववादी संगठनों का कंट्रोल है. आरोप है कि इस विमान को गिराने में रूसी मिसाइलें इस्तेमाल में लाई गई थी.
नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया दर्ज कराया था मामला
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड ने साल 2022 में मॉन्ट्रियल में ग्लोबल एविएशन काउंसिल के ऑफिस में रूस के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मंगलवार को ग्लोबल एविएशन काउंसिल के आए फैसले का नीदलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने स्वागत किया है. परिषद ने अपनी जांच में पाया कि रूस ने शिकागो कन्वेंशन का उल्लंघन किया है जिसके अनुसार उड़ान के दौरान नागरिक विमानों के खिलाफ हथियारों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
रूस ने खारिज किए आरोप
रूस ने सभी दावों और जांचों को खारिज कर दिया है. क्रेमलिन ने अपने बयान में रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और जांच को एकतरफा बताया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा रूस ने इस घटना की जांच में हिस्सा नहीं लिया है. इसलिए हम इन निष्कर्षों को अस्वीकार करते हैं.
ये भी पढ़ें :- Israel Airstrike: इस्राइल ने गाजा में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 48 लोगों की मौत, मृतकों में 22 बच्चे भी