Israel Airstrike: इस्राइल ने गाजा में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, 48 लोगों की मौत, मृतकों में 22 बच्चे भी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Airstrike: गाजा पर इस्राइल ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं. मंगलवार रात और बुधवार सुबह इस्राइल ने उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. इस हमले में कम से कम 22 बच्चे मारे गए. जबलिया में इंडोनेशियाई अस्पताल ने बताया कि इन हमलों में कुल मिलाकर 48 लोगों की जान गई है. हमला अमेरिका की मध्यस्थता में हमास की ओर से एक इस्राइली-अमेरिकी बंधक को रिहा करने के एक दिन बाद हुआ. बड़ी बात यह भी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त सऊदी अरब का दौरा कर रहे हैं.

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि ऐसा कोई तरीका नहीं है, जिससे इस्राइल गाजा में अपना युद्ध रोक सके. इससे युद्ध विराम की उम्मीदें धूमिल हो गईं. हालांकि, इस्राइली सेना ने हमलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस बीच हमास के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई शुरू करने से पहले मंगलवार की देर रात जबलिया के निवासियों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी गई.

इससे पहले नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से मंगलवार कोजारी बयानों में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया कि इस्राइली सेनाएं वादा किए गए बल वृद्धि से बस कुछ ही दिन दूर हैं और वे मिशन को पूरा करने के लिए बड़ी ताकत के साथ गाजा में प्रवेश करेंगे. इसका मतलब है, हमास का खात्मा होकर रहेगा.

गाजा में कैसे शुरू हुआ युद्ध?

बता दें कि गाजा में युद्ध तब शुरू हुआ, जब हमास के नेतृत्व वाले चरमपंथियों ने 2023 में दक्षिणी इस्राइल पर मिसाइलों की बारिश कर दी थी. लड़ाकों ने इस्राइल में घुसपैठ करके 1,200 लोगों को मार डाला. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल के जवाबी हमले में 52,800 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं. इस्राइल के हमले ने गाजा के शहरी परिदृश्य के बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है और 90 प्रतिशत आबादी को विस्थापित कर दिया है.

Latest News

Cannes Film Festival: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सिनेमा टैरिफ के विरोध के साथ शुरू हुआ 78वां कान फिल्म समारोह

हॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार क्वेंतिन तारंतीनों ने दुनिया भर से आए फिल्मी हस्तियों की उपस्थिति में ग्रैंड थियेटर लूमिएर...

More Articles Like This